रोहित सिंह सजवान मेरठ के एसएसपी नियुक्त, प्रभाकर चौधरी का आगरा तबादला
आइपीएस रोहित सिंह सजवान मेरठ के एसएसपी होंगे। रोहित सिंह मूलरूप से उत्तराखंड के नई टिहरी जिले के चाका किराड़ा के रहने वाले हैं। रोहित सिंह सोमवार को चार्ज ग्रहण करेंगे। यहां के कप्तान प्रभाकर चौधरी का आगरा तबादला हो गया है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। शासन ने 2013 बैंच के आइपीएस रोहित सिंह सजवान को मेरठ का एसएसपी नियुक्त कर दिया है। अभी तक रोहित सिंह की तैनाती बरेली में थी। सोमवार को बरेली से यहां पहुंचकर चार्ज ग्रहण करेंगे। यहां के कप्तान प्रभाकर चौधरी को आगरा की कमान सौंपी गई है। 2010 बैंच के आइपीएस प्रभाकर चौधरी की मेरठ में तैनाती अभी तक सबसे बड़ा रिकार्ड हैं। यह पहला जनपद है, जिसमें उनकी एक साल नौ दिन तैनाती रही हैं। प्रभाकर चौधरी ने भ्रष्टतंत्र पर अंकुश तो लगाया ही है। साथ ही सोतीगंज बाजार में वाहनों कमेले पर ताला डाल दिया।
सोमवार को चार्ज ग्रहण करेंगे एसएसपी रोहित सिंह
एसएसपी रोहित सिंह मूलरूप से नई टिहरी जिले के चाका किराड़ा के रहने वाले हैं। उनके पिता राजेंद्र सिंह सजवान उत्तराखंड के नई टिहरी जिले में उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। तीन भाइयों में सबसे बड़े रोहित सिंह की स्कूली शिक्षा नैनीताल के सरस्वती विहार स्कूल में हुई। उन्होंने 2009 में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन शाखा से 2009 में बीटेक किया। इसके बाद उनका परमाणु ऊर्जा आयोग के अधीन भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर में चयन हुआ था। वह ग्रुप ए वैज्ञानिक रहे हैं। बाद में वह पुलिस सेवा में आ गए। हाल ही में उत्तराखंड के बसुंगा की रहने वाली एमबीबीएस एमडी डाक्टर अदिति से उनकी शादी हुई है। रोहित सिंह ने बताया कि सोमवार को वह चार्ज ग्रहण करेंगे। उनका मुख्य उददेश्य भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना है। महाराज गंज से बतौर कप्तान उनकी तैनाती हुई थी। उसके बाद बरेली और तीसरा जनपद मेरठ है। गोरखपुर और लखनऊ एवं मुरादाबाद एसपी के पदों पर रह चुके हैं।
प्रभाकर चौधरी ने वाहनों के कमेले पर डाला ताला
2010 बैंच के आइपीएस प्रभाकर चौधरी की मेरठ में तैनाती उनके कार्यकाल का एक रिकार्ड हैं। एक साल नौ दिन तैनाती वाला पहला जनपद रहा है। इतने दिनों के कार्यकाल में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शहर को बदनुमा दाग देने वाले सोतीगंज बाजार में वाहनों के कमेले पर ताला डाल दिया। साथ ही थाने में जमे 75 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण दूसरे जनपद में किया। दो थाना प्रभारियों पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया। करीब सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की है। पूर्व मंत्री हाजी याकूब के मीट प्लांट को बंद कराया। हाईवे पर पशुओं के ट्रकों से वसूली करने वाले गैंग पर कार्रवाई की है। हालांकि खाकी और खादी में गठजोड़ नहीं कर पाए। राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफा देने का प्रकरण भी लखनऊ का गूंजा था।
अमरेश कुमार बने सिटी मजिस्ट्रेट
मेरठ। सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार भट्ट का शनिवार देर शाम अलीगढ़ में एडीएम एलए के पद पर स्थानांतरण कर दिया गया। जबकि लखीमपुर में एसडीएम के रूप में कार्यरत अमरेश कुमार को मेरठ सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : मेरठ में सुर्खियों में रहा एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कार्यकाल, सोतीगंज में वाहनों के कमेले पर लगवाया था ताला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।