रैपिड रेल : अगले माह शुरू हो सकता है सड़क चौड़ीकरण, काटे जा रहे पेड़
रैपिड रेल कॉरीडोर के लिए अगले माह दुहाई से शताब्दीनगर तक सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो सकता है। इसके लिए पेड़ काटने शुरू कर दिए गए हैं। मोहिउद्दीनपुर से दुहाई की ओर बड़ी संख्या में पेड़ काटे जा चुके हैं।
मेरठ, जेएनएन : रैपिड रेल कॉरीडोर के लिए अगले माह दुहाई से शताब्दीनगर तक सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो सकता है। इसके लिए पेड़ काटने शुरू कर दिए गए हैं। मोहिउद्दीनपुर से दुहाई की ओर बड़ी संख्या में पेड़ काटे जा चुके हैं।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरीडोर के लिए दुहाई और गुलधर के बीच निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। उसके लिए दिल्ली रोड डिवाइडर के बीच बैरीकेडिंग की गई है। इस कार्य के शुरू होने से पहले वहां पर रोड चौड़ी की गई थी। दरअसल, डिवाइडर के दोनों तरफ बैरीकेडिंग होने से सड़क के बीच का काफी हिस्सा घेर लिया जाता है, ऐसे में वाहनों के आवागमन के लिए रोड का चौड़ीकरण किया जाता है। दिसंबर या अगले साल जनवरी के प्रथम सप्ताह से मेरठ क्षेत्र में भी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, इसलिए अब इस क्षेत्र में धीरे-धीरे सिविल कार्य शुरू होंगे। रोड चौड़ीकरण, पोल शिफ्टिंग, निर्माण ध्वस्तीकरण आदि कार्य होंगे। रोड चौड़ीकरण की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही टेंडर खोला जाएगा, इसके कुछ समय बाद चौड़ीकरण का कार्य भी धरातल पर आएगा। बहरहाल रोड चौड़ीकरण व पोल शिफ्टिंग की राह आसान करने के लिए पेड़ कटान चल रहा है।
मोहिउद्दीनपुर में आरओबी और ओवरब्रिज ने पकड़ी रफ्तार
मेरठ : रेलवे की महत्वाकांक्षी परियोजना डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर ने रफ्तार पकड़ ली है। मोहिउद्दीनपुर में रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) और दिल्ली रोड पर ओवरब्रिज का कार्य तेजी से चल रहा है। इंजीनियरों ने बताया कि तीन महीने में आरओबी का स्ट्रक्चर पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, दिल्ली रोड का ओवरब्रिज 10 महीने में तैयार होगा। मालगाड़ी के लिए मेरठ होते हुए पश्चिम बंगाल के डानकुनी से लुधियाना तक यह कॉरीडोर बन रहा है। मेरठ में रेल लाइन सदर और सरधना तहसील के 33 गावों से गुजरेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।