आज रोहटा में रालोद का विशाल रोजगार मेले का आयोजन
राष्ट्रीय रालोद के तत्वावधान में रोहटा में रविवार को गुरु गोविद सिंह पब्लिक स्कू

मेरठ,जेएनएन। राष्ट्रीय रालोद के तत्वावधान में रोहटा में रविवार को गुरु गोविद सिंह पब्लिक स्कूल में विशाल रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसके लिए सभी तैयारी अंतिम चरण में है।
रालोद प्रदेश मीडिया संयोजक सुनील रोहटा ने बताया कि पार्टी के मुखिया जयंत चौधरी द्वारा जारी संकल्प पत्र का पहला संकल्प युवाओं को रोजगार देने का है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में बाडम रोड स्थित गुरु गोविद सिंह पब्लिक स्कूल में आज विशाल रोजगार मेले का आयोजन होगा। यह मेला सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। उन्होंने अभ्यर्थियों से बायोडाटा व दस्तावेज लेकर पहुंचने की अपील की। चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के बाद आफर लेटर दिया जाएगा। रालोद आइटी सेल के प्रदेश सहसंयोजक नवनीत भैंसा, शेखर, विनीत, प्रवेश, कपिल, रोबिन शुभम व तेज सिंह आदि मौजूद रहे ।
आजादी के अमृत महोत्सव पर दी जानकारी: रोहटा गांव स्थित महात्मा पंडित हजारी लाल स्मारक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि अधिवक्ता बबलू ने देश के स्वतंत्रा आंदोलन के इतिहास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता रजनीश शर्मा ने की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहित शर्मा, मनोज, सोहनपाल, दिनेश शर्मा, शिल्पी, सोनम, रोहित, आशीष, कुणाल, तरुण आदि मौजूद रहे।
गाजीपुर बार्डर को रवाना हुए किसान: भाकियू यूवा विग व भाकियू पदाधिकारी देशपाल हुड्डा व विनेश प्रधान के नेतृत्व में शनिवार को दर्जनों किसान ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर गाजीपुर बार्डर को रवाना हुए। उन्होंने बताया कि राकेश टिकैत के आह्वान आज रविवार को बैठक का आयोजन होगा। रवाना होने वालों में अजय चेयरमैन, वीरेंद्र बालियान, पवन कुमार, धनखड़, विनोद कुमार, जगपाल, मुन्न, सतवीर, जगबीर, बिटटू, जगपाल व चंद्रपाल आदि रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।