Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rapid Rail: खत्म होने को है सराय काले खां से मोदीपुरम तक रैपिड रेल संचालन के इंतजार की घड़ी, साथ दौड़ेगी मेरठ मेट्रो

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 09:19 PM (IST)

    Rapid rail मेरठ में नमो भारत और मेट्रो के संचालन की तैयारी पूरी हो चुकी है। सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए आवश्यक द्वार तैयार कर दिए गए हैं। मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त से हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही सराय काले खां से मोदीपुरम तक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

    Hero Image
    खत्म होने को है सराय काले खां से मोदीपुरम तक रैपिड रेल संचालन के इंतजार की घड़ी, साथ दौड़ेगी मेट्रो

    जागरण संवाददाता, मेरठ। देश के पहले रीजनल रैपिड सिस्टम पर मेरठ के मोदीपुरम से सराय काले खां तक जल्द ही नमो भारत ट्रेन से यात्री की जा सकेंगे। इसके लिए किसी भी दिन उद्घाटन की तिथि आ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) की जांच में संचालन के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो या नमो भारत को चलाने से पहले सीएमआरएस का निरीक्षण होता है। वह अपने निरीक्षण में देखते हैं कि यात्रियों की दृष्टि से ट्रेन के अंदर क्या-क्या सुविधाएं व सुरक्षा प्रबंध हैं। इसके साथ ही स्टेशन का भी परीक्षण करते हैं कि यात्री सुविधाएं जो चाहिए वे पूरी हैं या नहीं।

    मेरठ में 23 किमी लंबे कारिडोर पर मेरठ साउथ यानी भूड़बराल स्टेशन से दिल्ली के आनंद विहार व न्यू अशोक नगर तक संचालन पहले से ही जारी है। मेरठ साउथ के बाद शहर के अंदर कारिडोर के हिस्से में परतापुर, रिठानी व शताब्दीनगर स्टेशन पहले ही तैयार हो गए थे।

    ब्रह्मपुरी स्टेशन का एक तरफ का द्वार पूरी तरह से तैयार है जबकि दूसरी तरफ के द्वार में फिनिशिंग चल रही है। मेरठ सेंट्रल में पेट्रोल पंप की तरफ वाला द्वार तैयार हो चुका है जबकि दूसरी तरफ भी फिनिशिंग अंतिम चरण में है। भैंसाली में तीन द्वार में से दो द्वार तैयार हो चुके हैं।

    बेगमपुल में चार द्वार में से दो प्रमुख सड़कों की तरफ के द्वार तैयार को चुके हैं बाकी फिनिशिंग के अंतिम चरण में हैं। इसी तरह से एमईएस, डोरली, मेरठ नार्थ व मोदीपुरम में भी संचालन योग्य यात्रियों के लिए द्वार तैयार कर दिए गए हैं। इसी तरह से दिल्ली में सराय काले खां स्टेशन भी तैयार है। गौरतलब है कि सराय काले खां से मोदीपुरम तक नमो भारत और मेट्रो का ट्रायल पहले से ही जारी है।

    तीन महीने में पूर्ण हो जाएगी फिनिशिंग

    सभी स्टेशनों पर संचालन से संबंधित सभी कार्य पूर्ण हो चुका है। आवश्यक द्वार भी तैयार हैं। हालांकि भूमिगत स्टेशनों समेत अधिकांश स्टेशनों के द्वार पर अभी बैरिकेडिंग में हैं। फिनिशिंग के कुछ बाहरी कार्य अभी चल रहे हैं जिसे दो-तीन महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा। हालांकि इससे ट्रेन संचालन पर असर नहीं पड़ेगा। मेरठ साउथ व मोदीपुरम के उद्घाटन के समय एक तरफ के ही द्वार तैयार थे, दूसरी तरफ के द्वार उद्घाटन के कुछ समय बाद तैयार हो सके थे।