Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश टिकैत बोले- सरकार ने पूरे नहीं किए वादे, किसान ट्रैक्टरों के साथ रहें तैयार

    मुजफ्फरनगर में रविवार को भाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर दस जगह पंचायत का आयोजन किया। इस दौरान हुए धरना-प्रदर्शन में भाकियू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। चौ. राकेश टिकैत ने सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना पर सवाल उठाए।

    By Parveen VashishtaEdited By: Updated: Sun, 31 Jul 2022 10:12 PM (IST)
    Hero Image
    राकेश टिकैत बोले- सरकार ने पूरे नहीं किए वादे, किसान ट्रैक्टरों के साथ रहें तैयार

    मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जनपद में 10 स्थानों पर पंचायत की। किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। भाकियू अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पहुंचे। चौ. राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार ने जो वायदे किए थे, वे अभी तक पूरे नहीं हो सके है। सरकार अपनी बात से पीछे हट गई है। वायदे पूरे नहीं होंगे तो देशभर में आंदोलन होते रहेंगे। किसान ट्रैक्टरों के साथ पूर्व की तरह तैयार रहें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पौत्र की सेवानिवृत्ति में आएगा दादा

    खतौली में भैंसी कट पर प्रदर्शन के दौरान चौ. राकेश टिकैत ने सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना पर सवाल उठाए। कहा कि, देश में ऐसा कानून बनाया गया है कि अब दादा अपने पौत्र की सेवानिवृत्ति पर आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता देश में आंदोलन जारी रहेंगे। 

    एमएसपी गारंटी कानून बने 

    भैंसी कट पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मांग रखी कि एमएसपी गारंटी कानून बने। साथ ही शुगर मिलों से बकाया गन्ना भुगतान दिलाया जाए और बेसहारा पशुओं पर नियंत्रण हो। तहसीलदार आरती सिंह व सीओ राकेश कुमार सिंह को कार्यकर्ताओं ने 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। दोपहर के बाद खतौली पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने धरने में कहा कि 10 साल पुराने डीजल वाहनों को लेकर एनजीटी ने निर्देश जारी किए हैं। उसमें संशोधन की गुंजाइश अवश्य होनी चाहिए। 

    बजाज मिल को गन्‍ना नहीं देंगे किसान: नरेश टिकैत 

    रविवार को बायवाला चौकी, फुगाना, शाहपुर में धरना दिया। सुबह करीब 11 बजे से ही भाकियू कार्यकर्ता मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव फुगाना, बायवाला चौराहे व शाहपुर के मंसूरपुर तिराहे पर पहुंच धरने पर बैठ गए। भाकियू अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने कहा कि किसान बजाज चीनी मिल को गन्ना नहीं देंगे। उन्होंने मांग रखी कि किसानों को गन्ना डालने के लिए दूसरी शुगर मिल के सेंटर दिए जाएं। शुगर मिल पर करोड़ों रुपये बकाया है। भाकियू के तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान व ब्लाक अध्यक्ष संजीव पंवार, विकास त्यागी, ओमपाल मलिक आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।