Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिन की छुट्टी पर घर आए RAF जवान ने पत्नी और बेटी के साथ खाया सल्फास, दंपती की मौत; महिला अफसर पर लगाए आरोप!

    Meerut News मेरठ में तैनात आरएएफ के हवलदार केशपाल ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान केशपाल और उनकी पत्नी की मौत हो गई जबकि बेटी की हालत में सुधार है। बेटी ने बटालियन की एक महिला अधिकारी पर आरोप लगाया है कि उसने उसके पिता को बर्खास्त करने की जानकारी दी थी जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 17 Feb 2025 08:14 AM (IST)
    Hero Image
    Meerut News: मृतक केशपाल का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। Meerut News: रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) में हवलदार के पद पर तैनात केशपाल ने पत्नी व बेटी के साथ सल्फास खा लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान केशपाल और पत्नी की मौत हो गई, बेटी की हालत में सुधार है। बेटी नव्या ने बटालियन की एक महिला अधिकारी पर आरोप लगाया कि उसने पिता को बर्खास्त करने की जानकारी दी, इसके बाद पिता ने जहर खा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, सहायक कमांडेंट कुल बहादुर थापा ने बताया कि केशपाल के खिलाफ कोई कार्रवाई बटालियन की ओर से नहीं की गई और न ही कोई विचाराधीन है। केशपाल नियमानुसार एक दिन के अवकाश पर गए थे। किसी ने फोन नहीं किया है।

    मेरठ स्थित आरएएफ 108 बटालियन में तैनात 45 वर्षीय केशपाल 40 वर्षीय पत्नी प्रियंका, 14 वर्षीय बेटी नव्या और 11 वर्षीय बेटे विवान उर्फ किट्टू के साथ रहते थे। शनिवार को केशपाल सहायक कमांडेंट उदयभान से शादी में जाने को एक दिन का अवकाश लेकर आए थे।

    केशव का फाइल फोटो।

    भाई को कॉल कर बताया, जहर खा लिया है

    भाई महेश पाल ने बताया कि रविवार सुबह केशपाल ने फोन पर बताया कि उसने पत्नी व बेटी के साथ सल्फास खा लिया है। बेटे विवान का ध्यान रखने को कहा। वह अपने बेटे सन्नी संग केशपाल के घर पहुंचे। तीनों को लेकर आनंद अस्पताल पहुंचे। यहां तीनों को भर्ती कराया गया। दोपहर तीन बजे केशपाल ने दम तोड़ दिया। रात ग्यारह बजे पत्नी की भी मौत हो गई। बेटी नव्या व महेशपाल ने आरोप लगाया कि उन्होंने आरएएफ 108 बटालियन की एक महिला अधिकारी के फोन पर सुबह बर्खास्त करने की जानकारी के बाद जहर खाया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने भी नव्या के ऐसे बयान की पुष्टि की। 

    प्रियंका के दर्ज किए गए मृत्यु पूर्व बयान

    आनंद अस्पताल में शाम को सीओ दौराला पीसी अग्रवाल मजिस्ट्रेट संग पहुंचे। उन्होंने वहां प्रियंका के बयान दर्ज कराए। इस दौरान सभी स्वजन व चिकित्सकों को बाहर रखा गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि प्रियंका की हालत गंभीर देखते व मामले पर आ रहे अलग-अलग बयान के बाद मजिस्ट्रेटीय बयान दर्ज किए गए। बयान दर्ज होने आधा घंटे बाद ही प्रियंका ने दम तोड़ दिया।

    ये भी पढ़ेंः Agra News: पार्क की भूमि पर कब्जे में पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर को नोटिस, सांसद राजकुमार चाहर बोले - 'बुलडोजर चलाएं'

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: बढ़ते तापमान के बीच 20 को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश की संभावनाएं, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

    जहरीला पदार्थ खाने के बाद आरएएफ का जवान परिवार के साथ यहां आए थे। उनका यहां उपचार भी किया गया। कमरे भी खाली थे, लेकिन स्वजन उन्हें तुरंत यहां से ले गए। सुभाष सिंह, मैनेजर कैलाशी अस्पताल।