Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: पार्क की भूमि पर कब्जे में पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर को नोटिस, सांसद राजकुमार चाहर बोले - 'बुलडोजर चलाएं'

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 08:00 AM (IST)

    Agra News सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद ताजमहल के पास विभव नगर में पार्क की भूमि पर पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर और कारोबारियों ने कब्जा कर लिया है। सांसद राजकुमार चाहर की शिकायत पर हुई जांच में यह खुलासा हुआ है। नगर निगम ने कब्जा करने वालों को नोटिस जारी किए हैं। सांसद ने बुलडोजर चलाकर पार्क की भूमि कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।

    Hero Image
    Agra News: पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर की कोठी। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। सुप्रीम कोर्ट के ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) में हरियाली के संरक्षण के आदेश हैं। मगर, ताजमहल के पास विभव नगर में पार्क की भूमि पर ही पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रामसकल गुर्जर व कारोबारियों ने कब्जा कर लिया। पार्क की भूमि, चहारदीवारी कराकर अपने घर में मिला ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय निवासियों की शिकायताें को जिम्मेदार विभाग लंबे समय तक दबाए रहे। सांसद राजकुमार चाहर की शिकायत पर मंडलायुक्त ने नगर निगम व एडीए की संयुक्त टीम से जांच कराई। टीम ने निरीक्षण कर पार्क की 789 वर्ग मीटर भूमि पर पूर्व मंत्री और कारोबारियों का कब्जा पाया। नगर निगम ने पार्क की भूमि पर कब्जा करने वालों को नाेटिस जारी किए हैं। उधर, सांसद राजकुमार चाहर ने बुलडोजर चलाकर पार्क की भूमि कब्जा मुक्त कराने की मांग प्रशासन से की है।

    सांसद ने की थी शिकायत

    फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने विभव नगर कॉलोनी सेक्टर दो ब्लॉक 16 में पार्क की भूमि पर कब्जा किए जाने की शिकायत मंडलायुक्त से की थी। भूमि को कब्जामुक्त कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उन्होंने की थी। शिकायत की जांच को चार नवंबर को नगर निगम और एडीए की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने 27 जनवरी को विभव नगर में निरीक्षण किया। इसके बाद पार्क की भूमि पर कब्जा कर घर की चहारदीवारी में शामिल करने वालों की सूची तैयार की गई। जांच रिपोर्ट में उल्लेख है कि पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर ने पार्क की 160 वर्ग मीटर भूमि को अपने घर की चहारदीवारी में शामिल कर लिया है।

    कारोबारी ने भी किया कब्जा

    दवा कारोबारी जानकीनाथ कपूर ने 139 वर्ग मीटर, हैंडीक्राफ्ट कारोबारी राजन सहगल ने 360 वर्ग मीटर और जूता कारोबारी आरएस ओबराय ने 130 वर्ग मीटर पार्क की भूमि को घर की चहारदीवारी में मिला लिया है। उधर, सांसद राजकुमार ने कहा, संयुक्त टीम की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर बुलडोजर चलाकर पार्क की भूमि को मुक्त कराया जाए। साथ ही कब्जा करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर भूमाफिया की कार्रवाई की जाए। पार्क की भूमि पर कब्जा होने के बाद अब तक कार्रवाई नहीं करने वाले नगर निगम व एडीए के इंजीनियरों व अधिकारियों की संलिप्तता की जांच कर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होनी चाहिए। 

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: बढ़ते तापमान के बीच 20 को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश की संभावनाएं, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

    ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड परिवहन निगम के स्टाफ की सूझबूझ से बची चार युवतियों की जान, महाकुंभ में लड़कियों को बाइक सवार ले गए थे संदिग्ध जगह

    पूर्व मंत्री की ओर से नहीं मिला पक्ष

    पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर का पक्ष लेने के लिए उनको काल की गई। पहली बार कॉल रिसीव कर उन्होंने बताया कि वे शादी समारोह में हैं। निकलकर काल करेंगे। इसके बाद दूसरी बार उन्हें काल की गई तो काल रिसीव नहीं हुई। वाट्सएप पर संदेश देकर पक्ष मांगा गया, लेकिन उनकी ओर से कोई पक्ष नहीं दिया गया । नगर निगम और एडीए की संयुक्त टीम मौके पर निरीक्षण के लिए गई थी। टीम की रिपोर्ट के आधार पर पार्क की भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। -बीएल गुप्ता, मुख्य अभियंता नगर निगम