Pulwama Encounter: ढाई साल के बेटे आरव ने दी शहीद पिता अजय कुमार को मुखाग्नि
Pulwama Encounter में शहीद हुए मेरठ के बसा टीकरी गांव के सिपाही अजय कुमार को उनके ढाई साल के बेटे आरव ने मुखाग्नि दी। इस अवसर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ लग गई।
मेरठ, जेएनएन। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद सेना की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन में शहीद हुए मेरठ के सिपाही अजय कुमार की अंत्येष्टी में जनसैलाब उमड़ पड़ा। अत्येष्टी स्थल पर शहीद की पत्नी प्रियंका बेहोश होकर गिर पड़ी, जिन्हें महिलाओं ने संभाला। वहीं नन्हें आरव को बिलखते देख हर किसी की आंख से आंसू बह निकले। अंत्येष्टी स्थल पर शहीद के अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ लगी रही। अजय कुमार अमर रहे के नारों के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।
शहीद पिता के पार्थिव शरीर के पास बिलखता बेटा।
अंंत्येष्टी स्थल पर शहीद की पत्नी प्रियंका बेहोश होकर गिर पड़ी।
अंंत्येष्टी स्थल पर शहीद को श्रद्धांजलि देते जिलाधिकारी अनिल ढींगरा
अंंत्येष्टी स्थल पर श्रद्धांजलि देते डीआईजी अखिलेश कुमार।
अंंत्येष्टी स्थल पर श्रद्धांजलि देते सेना के अधिकारी।
अंंत्येष्टी स्थल पर श्रद्धांजलि देते प्रभारी मन्त्री सिद्धार्थ नाथ सिंह।
अंंत्येष्टी स्थल पर श्रद्धांजलि देते केन्द्रीय राज्यमंत्री डाक्टर सत्यपाल सिंह।
अंत्येष्टी स्थल पर लोगों की लगी भीड़, अजय कुुुुमार अमर रहे केे लगेे नारेे।

शहीद पिता के पार्थिव शरीर के पास बिलखता बेटा।

अंंत्येष्टी स्थल पर शहीद की पत्नी प्रियंका बेहोश होकर गिर पड़ी।

अंंत्येष्टी स्थल पर शहीद को श्रद्धांजलि देते जिलाधिकारी अनिल ढींगरा

अंंत्येष्टी स्थल पर श्रद्धांजलि देते डीआईजी अखिलेश कुमार।

अंंत्येष्टी स्थल पर श्रद्धांजलि देते सेना के अधिकारी।

अंंत्येष्टी स्थल पर श्रद्धांजलि देते प्रभारी मन्त्री सिद्धार्थ नाथ सिंह।
.jpg)
अंंत्येष्टी स्थल पर श्रद्धांजलि देते केन्द्रीय राज्यमंत्री डाक्टर सत्यपाल सिंह।

अंत्येष्टी स्थल पर लोगों की लगी भीड़, अजय कुुुुमार अमर रहे केे लगेे नारेे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।