Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ प्रयाग चौधरी हत्याकांड: सनी काकरान और नसरुददीन के रिमांड पर 26 जून को होगी सुनवाई

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 01:45 PM (IST)

    एलएलबी के छात्र प्रयाग चौधरी हत्याकांड में आरोपित कुख्यात सनी काकरान और नसरूददीन के रिमांड पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी है। रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में डाली गई थी अर्जी। अतुल जाट का पैर टूटने और संदीप के पैर में गोली लगने पर रिमांड नहीं बना।

    Hero Image
    कुख्यात सनी काकरान और नसरूददीन के रिमांड पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी है।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। एलएलबी के छात्र प्रयाग चौधरी हत्याकांड में आरोपित कुख्यात सनी काकरान और नसरूददीन के रिमांड पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी है। कोर्ट में 26 जून की डेट लगा दी गई है। उस दिन सुनवाई की जाएगी। अभी तक दो बदमाश अतुल जाट और संदीप का रिमांड नहीं बन पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंकरखेड़ा की पावली खुर्द में 20 मई को एलएलबी के छात्र प्रयाग चौधरी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में एक-एक लाख के इनामी सनी काकरान, अतुल जाट, संदीप और नसरूददीन को नामजद किया था। 25 मई को सनी काकरान, अतुल जाट और नसरूददीन ने हरियाणा के सोनीपत में सरेंडर कर दिया था। उसके एक दिन बाद एसटीएफ ने संदीप को रोहिणी दिल्ली में मुठभेड़ के बाद गिरफतार कर लिया था। गुरुवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में सनी काकरान और नसरूददीन को सोनीपत से बी-वारंट पर मेरठ लाया गया है।

    एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि सनी काकरान और नसरूददीन के रिमांड को कंकरखेड़ा पुलिस ने अर्जी लगाई थी। ताकि हत्या के बारे में जानकारी ली जा सकें। सोमवार को कोर्ट में पुलिस की अर्जी पर सुनवाई नहीं हो पाई। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 26 जून की डेट लगा दी है। उधर, संदीप को मुठभेड़ में गोली लगने और अतुल जाट का पैर टूट जाने की वजह से उनका रिमांड नहीं बन सका है। एसपी क्राइम ने बताया कि जल्द ही उक्त् दोनों आरोपितों को भी रिमांड पर लाया जाएगा। 

    परतापुर की हैंडलूम कंपनी से लाखो का माल चोरी करने वाले आरोपित पकड़े

    परतापुर थाना क्षेत्र के गंगोल रोड स्थित हैंडलूम कंपनी से लगभग 15 दिन पहले लाखों का कपड़ा चोरी करने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    परतापुर थाने में फैक्ट्री मालिक ने चोरी की शिकायत की थी। पुलिस ने जांच करते हुए श्याम नगर के रहने वाले कपड़ा व्यापारी वसीम और राशिद के घर से लाखों का चोरी का माल बरामद कर लिया , जबकि दोनों आरोपित भागने में कामयाब हो गए । वहीं पुलिस ने चोरी कर माल वसीम और राशिद को बेचने वाले छोटा हाथी चालक अमरीश निवासी अचरोंडा व रामकरण निवासी फर्रुखाबाद को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप का कहना है कि चोरी का माल खरीदने वाले दुकानदारों की भी तलाश की जा रही है।