Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद होटल में पुलिस ने देर रात मारा छापा, महिला के साथ बरामद हुए कई आपत्तिजनक सामान; मच गया हड़कंप

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 02:35 PM (IST)

    UP News उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मवाना में बंद पड़े एक ओयो होटल में पुलिस ने देर रात छापेमारी की। इस दौरान मौके से एक महिला बरामद हुई जबकि एक मुस्लिम युवक फरार हो गया। पुलिस को मौके से खाना शराब और आपत्तिजनक सामान भी मिला। महिला ने पूछताछ में बताया कि वह फरार मुस्लिम युवक से सात साल से संपर्क में है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मवाना (मेरठ)। मध्य गंगनहर पर बंद पड़े ओयो होटल में आपत्तिजनक गतिविधियां चलती मिलीं। रविवार देररात पुलिस ने छापेमारी की तो सच्चाई सामने आई। इस दौरान मौके से एक महिला बरामद हुई, जबकि एक मुस्लिम युवक फरार हो गया। बंद भवन के बराबर से पीछे की तरफ रास्ता बनाया हुआ था। मौके से खाना, शराब और आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मवाना क्षेत्र में हाईवे समेत कई स्थानों पर ओयो की फेंचाइजी पर होटल चल रहे हैं। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर उक्त होटल पर छापेमारी कर कार्रवाई करते रहे हैं।

    तत्कालीन एसडीएम अंकित कुमार द्वारा हस्तिनापुर रोड पर मध्यगंग नहर स्थित पटरी पर संचालित होटल पर संदिग्ध गतिविधियों के चलते सील लगा दी थी। रविवार देर रात करीब नौ बजे हिन्दू संगठन के लोगों ने पुलिस को मुस्लिम युवक के साथ एक महिला की बंद होटल में होने की सूचना दी। जिस पर दारोगा बृजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ उक्त होटल पर छापेमारी की तो वहां महिला बरामद हुई, जबकि युवक बाइक छोड़ मौके से फरार हो गया।

    महिला ने पूछताछ में बताया कि वह फरार मुस्लिम युवक से सात साल से संपर्क में है। इसी के चलते वे यहां आते रहते हैं। पुलिस को मौके पर शराब, खाना व आपत्तिजनक सामान भी मिला। पुलिस ने बाइक कब्जे में ले ली। उधर, इस बीच राष्ट्रीय हिन्दू संघर्ष समिति के रजनीश रोहल और सतीश भारद्वाज आदि भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। इस दौरान मौके पर होटल मालिक नहीं मिले।

    थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि मुस्लिम युवक के साथ महिला होने की सूचना पर छापेमारी की गई तो वह महिला ही मिली थी। पूछताछ में महिला ने बताया कि आरोपित युवक उसका मित्र है और सात साल से संपर्क में है। उसका बीमार होने के चलते वही युवक घर का खर्च भी वहन करता है।

    पुलिस आफिस पर हंगामा कर महिला ने एसओ पर लगाए आरोप

    एक महिला ने सोमवार को एसएसपी आफिस पर हंगामा किया। उसने सरूरपुर एसओ पर सुनवाई न करने के आरोप लगाए। करीब 20 मिनट बाद एसपी देहात डा. राकेश मिश्रा ने पीड़िता की समस्या सुनकर थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

    सरूरपुर क्षेत्र के गांव नंगला भावा निवासी गीता पत्नी रामकुमार ने बताया कि परिवार के कुछ लोग उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं। इसके लिए वह आए दिन उसके खिलाफ पति को भड़काकर मारपीट करवाते हैं। पति के डर वह बेटा-बेटी के साथ नोएडा में रहती है। जब वह ससुराल जाती है तो परिवार के लोगों के कहने पर पति उसके मारपीट करता है। थाना पुलिस से इस संबंध में कई बार शिकायत की, लेकिन एसओ हमलावरों का पक्ष लेते हुए उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं।

    इसे भी पढ़ें: बिहार में बढ़ सकती हैं लालू-पीके की मुश्किलें! चुनाव से पहले एक और बड़ी पार्टी ने पसारें पांव; सियासी हलचल तेज