दारोगाजी को चाहिए मीट...चिकन शाप मालिक से कहा-'तू जानता नहीं मैं कौन हूं... अगर कल नहीं भेजा तो परसों काट ही नहीं पाएगा
Meerut News रोहटा पुलिस चौकी प्रभारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक दुकानदार से मांस की मांग कर रहे हैं और उसे धमका रहे हैं। वीडियो में चौकी प्रभारी बिना वर्दी के अपने साथी के साथ गाड़ी में हैं और दुकानदार को कल मांस न भेजने पर दुकान बंद कराने की धमकी दे रहे हैं।

जागरण संवाददाता, रोहटा (मेरठ) । रविवार को इंटरनेट पर तीन मिनट की एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो शनिवार रात का बताया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि रोहटा पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार अपने हमराह के साथ कार में बैठे हैं। वे गांव की एक चिकन शाप पर खड़े हैं। चौकी प्रभारी चिकन शाप मालिक से डेढ़ किलो मुर्गे का मीट, कलेजा और पंजे सहित खास तरीके से तैयार कराकर चौकी पर भिजवाने की मांग कर रहे हैं।
दुकानदार कह रहा है कि मीट खत्म हो गया है कल मिलेगा। इस पर चौकी प्रभारी ने धमकाते हुए कहा, जानता नहीं मैं कौन हूं। अगर कल नहीं भेजा तो परसों काट ही नहीं पाएगा। दुकान मीट भेजने का आश्वासन देता है। इस संबंध में एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि वीडियो की जांच करा कार्रवाई की जाएगी।
दो बिल्डर आमने-सामने, हत्या कराने की धमकी का आरोप
मेरठ : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी दो बिल्डर आमने-सामने हो गए है। एक बिल्डर ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर दूसरे बिल्डर पर करोड़ों रुपये हड़पने और हत्या कराने की धमकी का आरोप लगाया है। बिल्डर का दावा है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बिल्डर वकुल गोयल ने शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि एक बिल्डर ने उन्हें पार्टनरशिप का आफर दिया। जिसकी एवज में उनसे मीरापुर निवासी मेहरचंद के खाते में 50 लाख रुपये डलवाए। सौदा खत्म होने पर उनकी रकम वापस कर दी गई। इसके बाद पार्टनर ने साकेत स्थित एक फ्लैट का सौदा छह करोड़ में कर लिया और डेढ़ करोड रुपये की रकम उनके खाते में डाल दी।
बाकी रकम मांगने पर पार्टनर ने मना करते हुए फ्लैट भी लेने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कुछ दिनों में रकम वापस करने की बात कही। आरोप है कि पार्टनर ने उनसे अनुचित रकम देने का दबाव बनाया और मना करने पर मुजफ्फरनगर के बदमाशों ने उनके घर पर भेजा। अब पार्टनर इंटरनेट मीडिया पर झूठे बयान देकर उन्हें बदनाम कर रहे है। थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला का कहना है कि इस संबंध में अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।