PM Fasal Bima Yojana: फसल को नुकसान होने पर मिलेगा पूरा पैसा, किसान भाई इस सरकारी योजना का उठाएं लाभ
मेरठ में जिला कृषि विभाग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की फसलों का बीमा कर रहा है। बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। यह योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं और रोगों से होने वाले नुकसान से बचाती है। धान तिल उर्द ज्वार बाजरा मक्का आदि फसलों का बीमा हो रहा है। किसान बैंक शाखा या सीएससी में जाकर बीमा करा सकते हैं।

जागरण संवाददाता, मेरठ। इस समय जिला कृषि विभाग किसानों की फसलों के बीमे कर रहा है। यह बीमे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किए जा रहे हैं। जिला कृषि अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इसके बाद किसान बीमा नहीं करा सकेंगे।
नुकसान होने पर मिलता है पूरा पैसा
किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीट और रोगों के कारण होने वाले फसल नुकसान से आर्थिक सुरक्षा देने के लिए यह योजना चलाई हुई है। इस बीमे को वह किसान भी करा सकते हैं, जो बटाई या फिर ठेके पर जमीन लेकर खेती करते हैं। बीमा धान, तिल, उर्द, ज्वार, बाजरा, मूंगफली, मक्का आदि फसलों का हो रहा है।
यह देनी होगी प्रीमियम राशि
किसानों को देय प्रीमियम दर धान की प्रीमियम धनराशि 1646, तिल की 1076, उर्द की 768, मक्का की 942, ज्वार की 808, मूंगफली की 1440 एवं बाजरा की 730 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रीमियम राशि है। किसान नजदीकी बैंक शाखा, कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) में भी बीमा करा सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं फसलों का बीमा
आनलाइन बीमा कराने के लिए pmfby.gov.in पर जाकर फार्मर कार्नर पर क्लिक करें। इसके बाद बीमा के लिए पूरी प्रक्रिया करें। वहीं, आफलाइन करने के लिए विकास भवन के जिला कृषि अधिकारी के यहां संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।