Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News : पीईटी परीक्षा की कोषागार में जमा होने वाली कापी लेकर भाग गया था परीक्षार्थी, मुकदमा दर्ज

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:48 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में पीईटी परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी कोषागार प्रति लेकर फरार हो गया था। इसका केंद्राध्यक्ष ने नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि कक्ष निरीक्षकों की लापरवाही से यह घटना हुई। पुलिस ने परीक्षार्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है।

    Hero Image
    पीईटी परीक्षा की कोषागार में जमा होने वाली कापी लेकर भाग गया परीक्षार्थी

    जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में रविवार को शाम की पाली में एक परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका की कोषागार में जमा होने वाली प्रति ले गया। केंद्र अध्यक्ष ने परीक्षार्थी के खिलाफ नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उत्तर प्रदेश सर्विस सेलेक्शन कमीशन की ओर से छह व सात सितंबर को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा के लिए जनपद में 66 केंद्र बनाए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शास्त्रीनगर बी ब्लाक स्थित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर भी परीक्षा केंद्र था। बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती मंदिर के केंद्र अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने नौचंदी थाने में दी तहरीर में बताया कि दूसरे दिन शाम के पाली में कक्ष संख्या 36 में राय सिंह पुत्र अजब सिंह परीक्षा में शामिल हुआ था। इस कक्ष में मनीषा सिंह और नीरू रस्तोगी कक्ष निरीक्षक थे। आरोप है कि कक्ष निरीक्षकों की लापरवाही के चलते परीक्षार्थी राय सिंह उत्तर पुस्तिका की कोषागार में जमा होने वाली प्रति ले गया। थाना प्रभारी इलम सिंह पंवार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।

    साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक सवार की मौत

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम (मेरठ)। कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र में मंगलवार को साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक सवार किशोर की मौत हो गई। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि टीकाराम कालोनी गली नंबर तीन निवासी 17 वर्षीय नितेश साथी किशोर के साथ बाइक पर कहीं गया था। सरधना फ्लाईओवर की ओर से वे दून हाईवे के रास्ते घर लौट रहे थे। लाला मोहम्मदपुर मोड़ के पास साइकिल सवार एक व्यक्ति हाईवे पर चढ़ा।

    साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में नितेश ने हाईवे की तरफ बाइक की तो दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस ने घायल हुए दोनों किशोर को सुभारती अस्पताल पहुंचाया, जहां नितेश को मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार ने हेलमेट लगा रखा था। शव मर्चरी भेजा गया। घायल का उपचार हो रहा है। बसपा नेता राहुल बौद्ध भी पीड़ित के घर और अस्पताल पहुंचे। इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है कि पीड़ित स्वजन की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।