Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Murder In Meerut: बेटी की बर्थडे पार्टी में हाई म्यूजिक बजाने पर हत्या, पड़ोसी ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 11:36 AM (IST)

    Meerut News अब्दुल नामक एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई क्योंकि उसने अपनी बेटी के 12वें जन्मदिन पर तेज आवाज में संगीत बजाया था जिसका पड़ोसी अय्यूब ने विरोध किया। इस विवाद में मारपीट हुई और अब्दुल को डंडा लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी फरार है।

    Hero Image
    Meerut Crime News: मृतक की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। रेलवे रोड थाने के मछेरान में शुक्रवार की रात बेटी के 12वें जन्मदिन पर तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाने का पड़ोसी अय्यूब ने विरोध किया। इसी को लेकर दोनों पक्षों में डंडों से मारपीट शुरू हो गई। डंडा पिता अब्दुल के सिर पर लगने से खून बहने लगा। परिवार के लोग उसे प्यारे लाल अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपितों के घर पर धावा बोल दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ के कब्जे से पुलिस ने दो आरोपितों को कब्जे में लिया, जबकि मुख्य आरोपित फरार हो गया। शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे मृतक को सिपुर्द-ए-खाक कर दिया।

    बेटी के जन्मदिन की रखी थी पार्टी

    रेलवे रोड थाने के मछेरान निवासी 45 वर्षीय अब्दुल के परिवार में दो बेटे और तीन बेटियां हैं। अब्दुल बाइक के स्पेयर पार्ट पर पेंट करता है। शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे अब्दुल की बेटी रिम्सा का 12वां जन्मदिन था। अब्दुल ने घर पर जन्मदिन का पार्टी रखी थी। जन्मदिन में अब्दुल के रिश्तेदार आए हुए थे। सभी लोग म्यूजिक सिस्टम पर डांस कर रहे थे।

    तेज आवाज पर हुआ दोनों पक्षों में विरोध

    म्यूजिक सिस्टम तेज आवाज में बजने का पड़ोसी अय्यूब पक्ष ने विरोध किया। अय्यूब पक्ष के कई बार म्यूजिक सिस्टम की आवाज कम करने की बात कही गई। उसके बाद भी तेज आवाज में बजता रहा। करीब 11 बजे अय्यूब पक्ष के लोगों ने जमकर विरोध किया और लाठी-डंडे लेकर आ गए। उसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। बताया जाता है कि इसी बीच अब्दुल ने म्यूजिक सिस्टम की आवाज और बढ़ा दी। उसके बाद अय्यूब पक्ष के लोगों ने अब्दुल पर डंडों से हमला कर दिया।

    सिर में डंडा लगने से जमीन पर गिर गया अब्दुल

    सिर में डंडा लगने से अब्दुल जमीन पर गिर गया। परिवार के लोग उसे उठाकर जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद अब्दुल पक्ष ने पड़ोसी अय्यूब के घर पर धावा बोल दिया। अय्यूब मौके से भाग गया। उसके परिवार के दो सदस्यों की जमकर पिटाई की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को भीड़ के कब्जे में लिया। इसी बीच पुलिस से भी नोक झोंक हुई।

    इंस्पेक्टर महावीर ने बताया कि मृतक पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज कर आरोपित की धरपकड़ की जा रही है। 

    ये भी पढ़ेंः Sri Krishna Janmashtami 2025: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में साल में एक बार होती है मंगला आरती, ये है इसके पीछे का रहस्य