Magician OP Sharma: मेरठ में बोले ओपी शर्मा जूनियर-तीन वर्ष की अवस्था में ही पिता ने चढ़ाया था मंच पर
Magician OP Sharma जादूगर ओपी शर्मा का शनिवार की रात को कानपुर में निधन हो गया। उनके बेटे ओपी शर्मा जूनियर इनदिनों मेरठ में शो कर रहे है। पिता निधन पर उन्होंने कहा कि मैं आज जो कुछ हूं पिता की बदलौत हूं। उनके निधन प्रशंसकों को झटका लगा है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Magician OP Sharma अपने पिता ओपी शर्मा के निधन की खबर सुनते ही जादूगर ओपी शर्मा जूनियर कानपुर के लिए रवाना हो गए। बताया कि आज वह जो कुछ हैं अपने पिता की बदलौत हैं सब कुछ उनका ही किया हुआ है। तीन वर्ष की उम्र से ही वह पिता के साथ स्टेज पर जाना शुरु कर दिया था। वे बोले, शो का पर्दा तो फिर उठेगा, लेकिन पिता का इस दुनिया में न होना खलता रहेगा।
आज रविवार को होना आखिरी शो
ओपी शर्मा जूनियर ने बताया कि पिता जी दो वर्ष से बीमार थे उनका नियमित रूप से डायलिसस होता था। यह भी संयोग है कि रविवार को मेरठ के पीएल शर्मा स्मारक में उनका आखिरी शो होना था। लेकिन पिता के निधन के कारण वह शनिवार को शो बंद कर रवाना हो गए। बताया कि वह तीन भाई और एक बहन हैं।
कानपुर के लिए रवाना
पिता के निधन की खबर सुनते ही जादूगर ओपी शर्मा जूनियर शो बंद कर कानपुर रवाना हो गए। मेरठ के पीएल शर्मा स्मारक सभागार में उनके शो का रविवार को समापन शो होना था, लेकिन पिता के न होने की सूचना मिलते ही वे कानपुर के लिए रवाना हो गए। अब यह शो नहीं होगा। जागरण से फोन पर हुई बातचीत में वे बोले, आज जो कुछ हूं, पिता की बदौलत हूं। सब कुछ उनका ही किया हुआ है।
कुरीतियों पर प्रहार किया था
तीन वर्ष की उम्र से ही पिता के साथ स्टेज पर जाने लगा था। ओपी शर्मा जूनियर ने बताया कि पिता के शुरू किए 'इंद्रजाल' से वे मनोरंजन के साथ ही सामाजिक जागरूकता फैलाने, कुरीतियों पर प्रहार कर दर्शकों को विज्ञान से भी परिचित कराते हैं। वे बोले, शो का पर्दा तो फिर उठेगा, लेकिन पिता का इस दुनिया में न होना खलता रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।