OP Sharma Death : मायानगरी के बादशाह जादूगर ओपी शर्मा का कानपुर में निधन, सपा से लड़ चुके थे चुनाव

OP Sharma Passaway कानपुर के मायानगरी के बादशाह बर्रा-दो निवासी 76 वर्षीय जादूगर ओम प्रकाश शर्मा उर्फ ओपी शर्मा (सीनियर) का गुर्दे की बीमारी के चलते शनिवार देर रात निधन हो गया है। वह कल्याणपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।