Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्र केवल 7 साल, फिर भी बड़ों को दांतों तले दबवा दी अंगुली; बच्ची की करतूत जान पुलिस भी रह गई दंग

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 02:22 PM (IST)

    मेरठ की 7 वर्षीय बच्ची मां की डांट से नाराज होकर घर से निकलकर ट्रेन से सहारनपुर पहुंच गई। खोजबीन के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से लोकेशन का पता लगाया। सहारनपुर जीआरपी ने बच्ची को ढूंढ निकाला। टीपीनगर पुलिस बच्ची को स्वजनों के पास लेकर आई। बच्ची के सकुशल लौटने से परिवार और पुलिस ने राहत की सांस ली।

    Hero Image
    मां ने डांटा तो ट्रेन में बैठ सहारनपुर पहुंच गई सात साल की बच्ची - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। उसकी उम्र केवल सात साल है। पर गुस्सा इतना कि बड़ों ने भी दांतों तले अंगुली दबा ली। मां-बाप के साथ ही टीपीनगर पुलिस 18 घंटे तक परेशान रही। मां ने इस सात साल की मासूम को डांट क्या दिया कि वह इतना गुस्सा हो गई कि घर से निकली ओर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां ट्रेन में बैठी और सहारनपुर पहुंच गयी। मां-बाप को पता चला तो तलाश शुरू हुई। पुलिस ने लोगों संग बच्ची की खोजबीन शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस सहारनपुर तक पहुंच गई। यहां जीआरपी थाने में बच्ची मिल गई। टीपीनगर थाना पुलिस उसे वापस लाई तथा स्वजन के हवाले किया।

    क्या हुआ था? 

    मलियाना की एक बस्ती निवासी युवक ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसके तीन बच्चे हैं। बुधवार को सात साल की बच्ची ने शैतानी की तो मां ने उसे डांट दिया। इस पर कुछ देर बाद बच्ची चुपचाप घर से निकली। रेलवे ट्रेक से होती हुई वह सिटी स्टेशन पहुंच गई।

    यहां से वह सहारनपुर की ओर जाने वाली किसी ट्रेन में बैठकर चली गई। काफी देर तक जब बच्ची दिखाई नहीं दी तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। नहीं मिली तो मोहल्ले के लोगों व पति को खबर दी गई। सभी ने बच्ची को तलाशा। पता नहीं चला तो टीपीनगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर छानबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इससे हंगामा खड़ा हो गया।

    सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा? 

    अपहरण व किसी अनिष्ट की आशंका पर पुलिस ने तत्काल कई टीम लगाकर सीसीटीवी फुटेज चेक की। इसमें बच्ची अकेली जाती दिखाई दी। सीसीटीवी कैमरे का पीछा करती टीपीनगर थाना पुलिस पहले सिटी स्टेशन पहुंच गयी। यहां बच्ची सहारनपुर की ओर जाती ट्रेन में बैठती दिखाई दी।

    इसके बाद सभी स्टेशन पर बच्ची का फोटो व हुलिया भेजा गया। सहारनपुर स्टेशन से जीआरपी ने गुरुवार सुबह सूचना दी कि बच्ची उनके पास है। इसके बाद टीपीनगर थाना पुलिस सहारनपुर पहुंची और बच्ची को लेकर थाने आई। यहां बच्ची को उसके स्वजन को सौंपा गया। इस दौरान बच्ची गुमसुम थी। वह सहमी हुई थी। बच्ची के सकुशल मिलने पर स्वजन व पुलिस ने राहत की सांस ली।

    ये भी पढे़ं - 

    Hathras News: कनपटी पर गोली मारकर युवक ने की आत्महत्या, मां ने पत्नी पर लगाया आरोप- शराब पीकर करती थी गाली-गलौज