Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hathras News: कनपटी पर गोली मारकर युवक ने की आत्महत्या, मां ने पत्नी पर लगाया आरोप- शराब पीकर करती थी गाली-गलौज

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 01:56 PM (IST)

    हाथरस के मथुरा-बरेली हाईवे पर एक युवक ने कार में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो बनाया जिसमें किसी पर आरोप नहीं लगाया। पुलिस ने युवक की मां की तहरीर पर उसकी पत्नी रेनू और दो अन्य पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया। मृतक की शादी 10 साल पहले हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    कनपटी पर गोली मारकर युवक ने की आत्महत्या। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, हाथरस। मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे गांव अहवरनपुर के निकट कार सवार युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक ने कार में ही एक वीडियो बनाया और इसके बाद तमंचे से कनपटी पर गोली मार दी। कार में गोली की आवाज सुनकर लोगों ने सूचना इलाका पुलिस को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने लहूलुहान हालत में युवक को जिला अस्पताल लेकर आई, जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक की मां की तहरीर पर पत्नी समेत तीन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

    10 वर्ष पूर्व हुई थी शादी

    थाना हाथरस जंक्शन के नगला अलिया निवासी शशी देवी पत्नी दिलीप कुमान ने बताया कि उसके बेटे सतीश की शादी 10 वर्ष पूर्व रेनू देवी पत्नी ओमकार सिंह निवासी मनिकपुर कपसिया थाना सिकंदराराऊ से हुई थी। महिला ने बताया कि रेनू शराब पीने लगी और आए दिन मेरे बेटे गाली गलौज व अपमान जनक शब्द कहती थी।

    मां ने पत्नी पर लगाया आरोप

    वह बेटे (मृतक सतीश) से कहती थी कि तू कहीं जाकर मरता भी नही और रेनू के पक्ष में प्रशांत और अंजली पत्नी वरुन निवासी महामई थाना सिकंदराराऊ आ जाते थे। मेरे बेटे के साथ बदतमीजी करते थे, जिससे बेटे का जीना दुश्वार हो गया हो गया। बेटे को ये तीनों आए दिन प्रताड़ित करते थे।

    इनकी प्रताड़ना से तंग आकर बेटे ने गुरुवार की दोपहर बरेली मथुरा हाईवे गांव अहवरनपुर के सामने अपनी स्विफ्ट कार में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक सिकंदराराऊ में डेयरी का काम करता था। युवक की बहन की ससुराल भी गांव अहवरनपुर में है।

    युवक ने वीडियो में क्या कहा? 

    युवक ने आत्महत्या करने से पूर्व कार में वीडियो बनाया है। युवक वीडियो में कहा कि वह आत्महत्या कर रहा है। उसने किसी पर भी कुछ आरोप नहीं लगाए है। फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या के लिए उससाने के मामले में उसकी पत्नी रेनू और दो नामजदों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    तमंचे से गोली मारकर युवक ने आत्महत्या की है। वहीं, शिकायत के आधार पर युवक की मां की तहरीर पर पत्नी समेत दो के खिलाफ अभियोेग पंजीकृत कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। -योगेंद्र कृष्ण नारायण, सीओ सदर

    ये भी पढे़ं - 

    Hathras Bus Accident: अचानक ड्राइवर को आई नींद, झपकी लगने से हुआ भयंकर हादसा; ट्रक से टकराई रोडवेज बस