Hathras Bus Accident: अचानक ड्राइवर को आई नींद, झपकी लगने से हुआ भयंकर हादसा; ट्रक से टकराई रोडवेज बस
हाथरस में रोडवेज बस के ट्रक के टकराने से भयंकर हादसा हुआ जिसमें 12 यात्री घायल हो गए। तेज रफ्तार रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा बीती रात दो बजे सिकंदराराऊ में अलीगढ़ रोड पर हुआ जिसमें 12 यात्री घायल हुए हैं। बस फर्रुखाबाद डिपो की थी। दिल्ली जा रही थी। हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, हाथरस। अलीगढ़-कानपुर हाइवे (जीटी रोड) पर गुरुवार की देर रात भीषण हादसा हुआ। रात्रि करीब दो बजे रोडवेज के तेज रफ्तार बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस चालक की मृत्यु हो गई। 11 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से पांच का इलाज अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कालेज में चल रहा है।
अन्य घायलों को दूसरी बसों में रवाना किया गया। दुर्घटना की वजह चालक को झपकी आना बताया गया है। फर्रुखाबाद डिपो की बस गुरुवार की रात दिल्ली से सवारियां लेकर रवाना हुई। यात्रियों ने बताया रात्रि करीब दो बजे बस अलीगढ़ और सिकंदराराऊ के बीच गांव बिलार के पास पहुंची।
झपकी लगने से हुआ हादसा
अचानक बस चालक फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र के प्रेम नगर निवासी गजेंद्र सिंह को छपकी आ गई। बस की रफ्तार तेज होने के कारण वह आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। इससे बस में सो रहे यात्री हड़बड़ाकर उठे और चीखपुकार मच गई। बस भी पलटने से बची। इसेे एक तरफ खड़ाकर यात्रियों को उतारा गया।
घायलों में गाजियाबाद निवासी सिराजुद्दीन, फर्रुखाबाद के गांव चौरसिया मझोला निवासी अतुल कुमार, भाेलेपुर के अशोक कुमार, दिल्ली के श्याम बिहार कालोनी निवासी सीमा पत्नी विजय और एटा के गांव पिंडोरा के अफसर खान व गजेंद्र को गंभीर हालत में अलीगढ़ के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज रेफर किया गया।
यहां गजेंद्र की मृत्यु हो गई। फर्रुखाबाद के नवाबगंज निवासी सुनील कुमार और अंकित, गाजियाबाद के विजयनगर निवासी मोहम्मद असलम, शाहजहांपुर निवासी कृष्णपाल, कासगंज के दरियावगंज निवासी रामवीर और एटा के मिरहची निवासी संतोष कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
घायलों की सूची
- सिराजुद्दीन पुत्र मुन्ने खां निवासी गाजियाबाद
- अतुल कुमार पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी चौरसिया गजौला, फर्रुखाबाद
- अफसर पुत्र इस्लाम निवासी पिंडोरा एटा
- गजेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र निवासी जयसिंहपुर, फर्रुखाबाद
- सीमा पत्नी विजय निवासी श्याम विहार, नई दिल्ली
- अशोक कुमार पुत्र रामसेवक निवासी भोलेपुर फर्रुखाबाद
- सुनील कुमार पुत्र सुभाष चंद्र निवासी नवाबगंज, फर्रुखाबाद
- संतोष कुमार पुत्र इतवारी लाल निवासी मिरहची एटा
- अंकित कुमार पुत्र रामकिशन निवासी फर्रुखाबाद
- रामवीर पुत्र राजेंद्र निवासी दरियावगंज, कासगंज
- कृष्णपाल पुत्र संबल सिंह निवासी अरिशपुर शाहजहांपुर
- मोहम्मद असलम पुत्र शहाबुद्दीन निवासी विजयनगर, गाजियाबाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।