Updated: Tue, 21 Jan 2025 05:23 PM (IST)
मेरठ में दिल्ली रोड स्थित रेलवे चौराहे पर जाम से निजात के लिए नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। अब घंटाघर से रेलवे स्टेशन तक सीधे वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें ईदगाह चौपला होते हुए जैन मंदिर के पास रेलवे रोड से निकाला जाएगा। हालांकि बेगमपुल और दिल्ली रोड से आने वाले वाहन रेलवे रोड से स्टेशन जा सकते हैं। सोमवार को यह व्यवस्था सफल रही।
जागरण संवाददाता, मेरठ। दिल्ली रोड स्थित रेलवे चौराहे के जाम से निजात के लिए घंटाघर से रेलवे रोड चौराहा पारकर वाहन रेलवे स्टेशन पर सीधे नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को रेलवे रोड चौराहे से ईदगाह चौपला होते हुए रेलवे रोड स्थित जैन मंदिर पर निकाला गया है। यह व्यवस्था लागू रहेगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हालांकि दिल्ली रोड की तरफ से रेलवे रोड जाने वाले वाहनों को रेलवे रोड से जाने दिया जाएगा। इसी तरह से बेगमपुल की तरफ से आनी वाली बसें और अन्य वाहन चौराहा पार कर रेलवे रोड से जा सकेंगे।
जाम से निजात को लेकर नया प्रयोग
टीआइ विनय कुमार शाही ने बताया कि दिल्ली रोड स्थित रेलवे रोड चौराहे पर हर रोज लगने वाले जाम से निजात को लेकर नया प्रयोग किया गया। घंटाघर की तरफ से किसी भी वाहन को रेलवे रोड पर जाने से रोक लगा दी गई। उक्त वाहन घंटाघर से दिल्ली की तरफ मोड़ दिए गए हैं, जो ईदगाह चौपले से सीधे जैन मंदिर स्थित रेलवे रोड पर निकालेंगे। स्टेशन से रेलवे रोड होते हुए दिल्ली रोड पर आ सकेंगे। रेलवे रोड चौराहे से स्टेशन पर जाने के लिए ईदगाह रोड होते हुए जाना होगा।
हालांकि बेगमपुल और दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों को रेलवे रोड से स्टेशन जाने की अनुमति दी गई है। सुबह आठ बजे से 11 बजे तक यातायात पुलिस ने चौराहे पर खड़े होकर रिहर्सल किया है। उसके बाद यह व्यवस्था लागू कर दी है।
सोमवार को नहीं लगा जाम
टीआइ ने बताया कि इस व्यवस्था से रेलवे रोड चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। सोमवार को इस व्यवस्था के बाद जाम नहीं लगा। ईदगाह चौपले पर यातायात की गति जरूर धीमी हो गई है। ईदगाह चौपले पर यातायात पुलिस की ड्यूटी बढ़ा दी गई है। यह नजर भी रखी जा रही है ताकि जाम न लगे।
ईदगाह से वाहनों को निकलना बड़ी चुनौती
ईदगाह रोड पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कालोनी वासियों को भी आवागमन होता है। सड़क पर अतिक्रमण भी है। ऐसे में इस मार्ग से रेलवे स्टेशन पर जाना वाहन स्वामियों के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं है। यातायात पुलिस को इसके लिए नई व्यवस्था लागू करने से पहले ईदगाह रोड पर व्यवस्था बनाना चाहिए थी।
तभी ईदगाह रोड से यातायात को निकाला जाना चाहिए था। दरअसल, इस मार्ग की स्थिति यह हो गई कि आमने सामने वाहन आ जाए, तो बचाना मुश्किल हो जाता है। टीआइ का कहना है कि ज्यादातर वाहन रेलवे रोड से ही जाएंगे। सिर्फ घंटाघर से चौराहा पार करने वाले वाहनों को फिलहाल रोका गया है। ऐसे में दिक्कत नही आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।