Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET Result: परिवार के पहले डाक्टर बनेंगे अक्षत, नीट में सफल हुए मेरठ के अक्षत वर्मा को देश में मिली इतनी रैंक

    Updated: Wed, 05 Jun 2024 03:53 PM (IST)

    NEET Result 2024 वर्ष 2023 में बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एक वर्ष का ब्रेक लेकर आकाश इंस्टीट्यूट की मेरठ शिक्षा से रेगुलर मेडिकल कोर्स में तैय ...और पढ़ें

    Hero Image
    परिवार के पहले डाक्टर बनेंगे अक्षत, नीट में सफल हुए मेरठ के अक्षत वर्मा को देश में मिली इतनी रैंक

    जागरण संवाददाता, मेरठ। नीट 2024 के परिणाम में मेरठ के अक्षत वर्मा को देश में 589वीं रैंक मिली है। अब तक सामने आए परिणामों में अक्षत जिले के टॉपर हैं। उनके बाद जिले में दूसरे स्थान पर आराध्य गर्ग को आल इंडिया रैंक 708वीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को आकाश इंस्टीट्यूट में आयोजित प्रेस वार्ता में संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड (एईएसएल) की मेरठ शाखा के 96 विद्यार्थियों ने नीट यूजी 2024 में 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। नीट यूजी परीक्षा में पांच विद्यार्थियों ने 700 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं।

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की और से जारी परिणाम में संस्थान के 700 से ज्यादा अंक पाने वाले पांच विद्यार्थियों में अक्षत वर्मा को आल इंडिया रैंक 589 मिली हैं उन्हें 720 में से 710 अंक मिले। आराध्या को आल इंडिया रैंक 708 और 710 अंक मिले। देव्यांश गुप्ता को आल इंडिया रैंक 913 और 705 अंक; कृतिका गर्ग को आल इंडिया रैंक 1,118 और 705 अंक और ऋषि पाहवा को आल इंडिया रैंक 1,176 के साथ 705 अंक प्राप्त किए।

    ये भी पढ़ेंः UP News: यूपी की टॉप-10 वीआईपी सीटों का हाल; राहुल-हेमा मालिनी और डिंपल से लेकर रविकिशन से लेकर निरहुआ तक का रिजल्ट

    इस परिणाम में सफल अभ्यर्थी भारत में सरकारी और निजी संस्थानों के अंडरग्रेजुएट मेडिकल (एमबीबीएस), डेंटल (बीडीएस) और आयुष (बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस आदि) कोर्स में प्रवेश लेंगे और विदेश में प्राथमिक चिकित्सा योग्यता प्राप्त करने का सकेंगे।

    ये भी पढ़ेंः Samajwadi Party: सपा ने 48 मिनट में कर दिया 'खेला', बदायूं में दस घंटे तक जीतती रहीं भाजपा, आदित्य ने कही ये बात

    परिवार के पहले डाक्टर बनेंगे अक्षत

    अक्षत के पिता प्रोफेसर मनमोहन वर्मा अरबी डिग्री कॉलेज अमरोहा में केमिस्ट्री प्रोफेसर हैं और मतावंदना वर्मा गृहणी हैं। अक्षत की पहली प्राथमिकता एम्स दिल्ली है। कट आफ ऊंची होने के कारण यदि प्रवेश नहीं मिला तो वह दिल्ली के ही मौलाना आजाद मेडिकल कालेज में प्रवेश लेना चाहेंगे। अक्षत ने अच्छी तैयारी के लिए की एक वर्ष का ब्रेक लिया था और उनकी मेहनत के अनुरूप परिणाम आने से खुश हैं। मेडिकल किताबों के अलावा अक्षत को उपन्यास पढ़ना पसंद है। फिटनेस के लिए अलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में टेनिस खेलने जाते हैं।

    बड़े भाई के पीछे परिवार की दूसरी डाक्टर बनेंगी आराध्या

    आराध्या के पिता अवनीश गर्ग बिजनेसमैन और माता पूनम गर्ग गृहणी हैं। आराध्या के बड़े भाई आर्यन गर्ग वर्तमान में मेडिकल इंटर्नशिप कर रहे हैं। आराध्या भी उन्हीं के मार्गदर्शन में मेडिकल में आगे बढ़ाना चाहती हैं। आराध्या को रेडियोलॉजिस्ट या डर्मेटोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं।

    एक प्रश्न ने कर दी नीट की ऊंची रैंक

    नीट के पेपर में एक चार अंक के प्रश्न के उत्तर में दिया गए चार उत्तर में से दो सही थे। शिक्षाओं और छात्रों की ओर से सवाल खड़े किए जाने के बाद एनटीए ने इस प्रश्न के दोनों सही उत्तर के अंक छात्रों को दिए गए हैं। इसी कारण रैंक ऊंची रही है। 67 अन्यार्थियों को पूरे 720 अंक मिले हैं जो पहली रैंक पर हैं। पिछले वर्ष 608 अंक पर सरकारी मेडिकल कालेजों में प्रवेश मिल गया था। इस बार यह मेरिट 650 अंक पर जाने की उम्मीद है।

    आकाश के मेरिट शाखा का दावा हैं की यहां से 620 छात्र नीट में बैठे थे जिनमें 507 ने क्वालीफाई किया हैं। इनमें से 51 छात्रों को सरकारी कालेजों में जनरल कैटेगरी में प्रवेश मिल जायेगा।