Namo Bharat Train: भूड़बराल से 30 मिनट में दिल्ली पहुंचाएगी नमो भारत ट्रेन, 160 KM प्रति घंटे की रफ्तार
Namo Bharat train वर्तमान में आरआरटीएस कारिडोर पर साहिबाबाद से लेकर मोदीनगर नार्थ तक 34 किमी के हिस्से में नमो भारत ट्रेनों का संचालन जारी है। इस हिस्से में साहिबाबाद गाजियाबाद गुलधर दुहाई दुहाई डिपो मुराद नगर मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नार्थ कुल आठ स्टेशन हैं। इन सभी स्टेशनों पर पार्किंग की व्यवस्था है। दिल्ली के लिए नमो ट्रेन सुविधाजनक होगी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। नमो भारत ट्रेन से इसी महीने मेरठ साउथ (भूड़बराल) स्टेशन से साहिबाबाद तक और अगले साल जनवरी से दिल्ली तक यात्रा शुरू हो जाएगी। भूड़बराल से दिल्ली तक पहुंचने में 30 मिनट लगेंगे। ट्रेन की गति 160 किमी प्रति घंटे होगी। मोदीनगर में दो स्टेशन हैं और उनके बीच दूरी कम है इसलिए यहां पर ट्रेन की गति थोड़ी कम रहेगी।
दो किमी की औसत दूरी पर बनाए गए हैं मेट्रो स्टेशन
मेरठ शहर के लिए मेट्रो सेवाएं भी संचालित होंगी। स्थानीय यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मेट्रो स्टेशनों के बीच एक से दो किमी कि दूरी है। मेट्रो स्टेशनों का आकार भी नमो भारत के स्टेशनों की तुलना में छोटा है। मेरठ में कुल 13 स्टेशन होंगे, जिनमें चार स्टेशन मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम डिपो नमो भारत तथा मेट्रो के लिए हैं। बाकी स्टेशन पर सिर्फ मेट्रो रुकेगी।
ये भी पढ़ेंः Agra: शादी के बाद ससुराल में अजीब हरकतें करने लगी पत्नी, सुहागरात भी नहीं मनाई, घर आए दो युवकों संग हुई फरार
एनसीआरटीसी ने यात्रियाें से मांगा यात्रा का अनुभव
वैसे अभी मेरठ क्षेत्र में नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हुआ है लेकिन यहां के बहुत से लोगों ने गाजियाबाद जिले तक जाकर इसकी यात्रा की है। ऐसे में लोगों से एनसीआरटीसी ने यात्रा का अनुभव साझा करने का आग्रह किया है। 15 जून तक एनसीआरटीसी सर्वेक्षण करेगा।
ये भी पढ़ेंः Moradabad Accident: टैंकर ने कार को रौंदा, एक्सिस बैंक के मैनेजर समेत तीन कर्मचारियों की मौत, गाड़ी काटकर निकाले शव
अब तक 10 लाख लोग यात्रा कर चुके हैं। इसमें सेवा की गुणवत्ता की अच्छाई, कमी, समस्या बता सकते हैं। सर्वे में प्रतिभाग करने के लिए एनसीआरटीसी की वेबसाइट, आरआरटीएस कनेक्ट एप पर जा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।