Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut नगर निगम के पिंजरे में पिटबुल; नौ साल के इब्राहिम पर कुत्ते ने किया था हमला, कैद में आने से मिली राहत

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 11:16 AM (IST)

    Meerut News In Hindi नगर निगम में शिकायत करने के बाद टीम एक्शन में आयी और अभियान चलाया। नगलाताशी में बच्चा इब्राहिम पर हमला करने वाले पिटबुल को नगर निगम की टीम ने पकड़ा। टीम ने नगलाताशी के सैनिक विहार बी ब्लॉक से एक दर्जन आवारा कुत्तों को भी पकड़ा। आवारा कुत्तों का आतंक इतना है कि आए दिन किसी न किसी को घायल करते हैं।

    Hero Image
    Meerut News: नगर निगम की टीम ने पकड़ा पिटबुल कुत्ता।

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। कंकरखेड़ा की नगलाताशी के पास सैनिक विहार बी ब्लॉक में छह अक्टूबर को नौ साल का बच्चा इब्राहिम पर हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाला पालतू पिटबुल कुत्ते को नगर निगम की टीम में सोमवार सुबह उसके घर से पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा टीम ने मोहल्ले के एक दर्जन आवारा कुत्तों को भी पकड़ कर गाड़ी में डाला। वहीं घायल बच्चे की सेहत में सुधार हो रहा है। पिटबुल की पकड़े जाने के बाद घायल बच्चों के स्वजन ने भी राहत की सांस ली है।

    पिटबुल ने किया था हमला

    कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सरधना रोड स्थित नगलाताशी के पास सैनिक विहार बी ब्लॉक निवासी इमरान का 9 वर्षीय बेटा इब्राहिम अपने बड़े भाई सुभान के साथ 6 अक्टूबर को घर से सैलून की दुकान पर बाल कटवाने जा रहा था। घर की पिछली गली में विजय कुमार का पालतू पिटबुल कुत्ता गली में था। तभी पिटबुल ने इब्राहिम पर हमला कर दिया। उसकी जांघ को जबड़े में दबा दिया।

    ये भी पढ़ेंः Bareilly News: लाखों का खर्चा कर विदा की बेटी, सुहागरात में नामर्द निकला पति, केस दर्ज हुआ तो खुला एक और राज

    दिल्ली में भी कराया बच्चे का इलाज

    शोर शराबे पर पड़ोसी और कुत्ता स्वामी मौके पर दौड़कर आए। किसी तरह पिटबुल को भगाकर बच्चों को बचाया। घायल बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया। रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए। साथ ही पीड़ित स्वजन बच्चों को दिल्ली भी ले गए और उसका उपचार कराया। इस मामले में इमरान की तहरीर पर पिटबुल स्वामी विजय कुमार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

    ये भी पढ़ेंः Moradabad News: मछली पकड़ रहे चार लोगों के जाल में फंसी पालीथिन, निकालकर देखा तो भरे हुए थे पांच सौ के नोट

    जागरण ने प्रकाशित की थी खबर

    इस खबर को दैनिक जागरण ने 9 अक्टूबर-आज के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया है। गहरी नींद सोये नगर निगम के अधिकारी नींद से जागे और सोमवार सुबह मौके पर श्याम हेल्पिंग इनसाइड संस्था के सचिव गौरव सिंह और कुलदीप ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम सैनिक विहार भेजी गई।

    नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉक्टर हरपाल के निर्देश पर यह टीम पहुंची। टीम सबसे पहले विजय कुमार के घर पहुंची, जहां से पिटबुल को जप्त किया। पिटबुल को पकड़ने के दौरान उसके मुंह को जालीदार कैप से बांध दिया था। जिससे पिटबुल किसी अन्य पर हमला न कर सके।

    पिटबुल और आवारा कुत्तों पकड़े जाने से लोगों में राहत 

    सैनिक विहार बी ब्लॉक में आवारा कुत्तों का आतंक है। इमरान ने बताया कि मोहल्ले में आवारा कुत्ते और पालतू पिटबुल का आतंक है। एक साल पहले भी पिटबुल ने इब्राहिम पर हमला किया था। तब हाथ जोड़कर विजय ने माफी मांगी थी, उसके बाद मामला निबट गया था।

    मोहल्ले में एक दर्जन घरों में भी कुत्ते पाल रखे हैं। अधिकांश के पास नगर निगम से कुत्ता पालने का लाइसेंस नहीं है। सुबह-शाम यह लोग कुत्ते को घुमाने के लिए गली मोहल्ले में लेकर जाते हैं।

    कभी-कभी कुत्ते को बिना जालीदार कैप मुंह पर लगाए भी छोड़ देते हैं, जिस कारण लोगों को भय रहता है। रात के समय गलियों से निकलना मुश्किल हो जाता है। मगर टीम द्वारा कुत्तों के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।