Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police : ''मेरा बाप दारोगा है- मैं कहीं भी खड़ी करूं कार''; ट्रैफिक सिपाही और दारोगा के बेटे के बीच मारपीट

    By Sanjeev KumarEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sat, 12 Aug 2023 11:00 PM (IST)

    Meerut Crime News कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के हाईवे स्थित रोहटा फ्लाईओवर के नीचे शनिवार शाम को ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच वैगनकार कार फ्लाईओवर के पास पहुंची और बीच सड़क पर खड़ी कर दी। ट्रैफिक सिपाही ने सड़क से गाड़ी हटाने के लिए कहा। युवक ने खुद को दारोगा का बेटा बताते हुए रौब गालिब किया।

    Hero Image
    UP Police : ट्रैफिक सिपाही और दारोगा के बेटे के बीच मारपीट, हंगामा

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम : दिल्ली-देहरादून हाईवे के रोहटा फ्लाईओवर के नीचे शनिवार शाम वाहन चेकिंग के दौरान दारोगा के बेटे और ट्रैफिक सिपाही के बीच मारपीट हो गई। बाद में दारोगा ने अपने बेटे की गलती मानते हुए सारी बोला, उसके बाद ही समझौता हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के हाईवे स्थित रोहटा फ्लाईओवर के नीचे शनिवार शाम को ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच वैगनकार कार फ्लाईओवर के पास पहुंची और बीच सड़क पर खड़ी कर दी। ट्रैफिक सिपाही ने सड़क से गाड़ी हटाने के लिए कहा।

    युवक ने खुद को दारोगा का बेटा बताते हुए रौब गालिब किया। सिपाही ने चालान काटने को कहा। इस पर दोनों में गाली गलौज हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों में खींचतान होने लगी। कुछ लोगों ने समझाने पर दोनों पक्ष अलग हो गए और युवक चला गया।

    इस दौरान ट्रैफिक सिपाही पास ही शोभापुर चौकी पर पहुंचा और पुलिसकर्मियों को प्रकरण बताया। थोड़ी देर बाद युवक पिता संग कार से वापस आया। युवक के पिता ने खुद को यूपी पुलिस में दारोगा बताया। सभी ने दारेागा के बेटे की गलती बताई। इसके बाद दारेागा ने ट्रैफिक सिपाही से शर्मिंदगी जाहिर करते हुए सारी बोला। इसके बाद सिपाही ने भी कोई कार्रवाई न करने की बात कह दी।

    इनका कहना है

    दारोगा के बेटे ने अपनी कार बीच सड़क पर खड़ी कर दी थी। मारपीट जैसे कोई बात सामने नहीं आई है। दारोगा ने खुद सारी बोला है। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

    जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी- ट्रैफिक।