रिपेयरिंग की दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, लाखों की बाइकें और अन्य सामान जलकर राख
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे में एक बाइक रिपेयरिंग दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस घटना से आसपास अफरातफरी मच गई। आग ...और पढ़ें

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में दुकान में लगी आग में जलीं बाइकें।
संवाद सूत्र, जागरण, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर। पुरकाजी कस्बे में सुबह के समय बाइक रिपेयरिंग की दुकान में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। आग लगने से आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग से दुकान में खड़ी हुई सात बाइक व स्पेयर पार्ट का सामान जलकर राख हो गया। मुजफ्फरनगर से फायर ब्रिगेड की टीम में पहुंचकर आग पर घंटो बाद काबू पाया।
कस्बे के मुहल्ला जाटान निवासी आशु फरीदी पुत्र अय्यूब फरीदी पुराने हाईवे स्थित हलवाईयान मस्जिद के नीचे आशु सर्विस सेंटर के नाम से रिपेयरिंग की दुकान करते हैं। सोमवार की सुबह तकरीबन 5 बजे दुकान में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। दुकान में आग लगने की सूचना से अफरातफरी का माहौल बन गया और इसकी सूचना पड़ोसियों ने दुकान मालिक को देकर आज को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आज पर काबू नहीं पाया जा सका।
कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान मालिक आशु फरीदी के मुताबिक दुकान में सात बाइक व स्पेयर पार्ट व अन्य सामान जलकर राख हो गया। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारण की जांच सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है।
लापता युवक की बरामदगी की मांग को लेकर एसएसपी आफिस पर धरना
मुजफ्फरनगर: मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सोहंजनी तगान में रहने वाले 21 वर्षीय लापता युवक की बरामदगी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय पर धरना दिया। स्वजन का कहना है कि 20 दिन से लापता है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।