Murder in Bijnor: घर में सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या, क्षेत्र में सनसनी
BIjnor News बिजनौर के श्यामीवाला गांव में युवक की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। युवक अपने घर में सो रहा था तभी उस पर हमला किया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा और सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संवाद सूत्र, जागरण, मंडावली (बिजनौर)। स्वजन के साथ घर में सो रहे युवक की धारदार हथियारों से गला रेत कर और सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा और सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्वजन से जानकारी ली। पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस और एसओजी की टीम घटना के राजफाश के लिए जांच में जुट गई है।
मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामीवाला निवासी 26 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र चंद्रपाल रोजाना की तरह अपने घर में सोया था। इसी दौरान उसके सिर और गले पर धारदार हथियारों से वार किया गया। स्वजन का कहना है कि आहट होने पर वे उसके कमरे की तरफ दौड़े तो एक आरोपित उन्हें मेन गेट खोलकर भागता हुआ दिखाई दिया। मां मुन्नी देवी, बहन स्वाति और अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
स्वजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो सूचना मिलते ही अवधेशानंद पुलिस चौकी प्रभारी संजय यादव, एसओ रामप्रताप सिंह, सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद रात में ही एएसपी सिटी संजीव वाजपेई, एसपी अभिषेक झा भी मौके पर पहुंचे।
एसपी ने स्वजन से घटना के बारे में जानकारी ली। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के घर पर पुलिस तैनात कर दी गई है। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। घटनास्थल के पास वाले कमरों में ही बड़ा भाई, भाभी, माता-पिता व बहन सो रही थी। पुलिस और एसओजी टीम घटना की जांच करने में जुट गई है। एसपी का कहना है कि मौके से धारदार हथियार बरामद हुआ है। जांच की जा रही है। उसके पिता की तरफ से मंडावली थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।