Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक फ्रेंड को द‍िल दे बैठी तीन बच्‍चों की मां, घर छोड़ हुई फरार; देवर ने बताई हैरान करने वाली बातें

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 01:54 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग मामलों में तीन बच्‍चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई। पहला मामला मेरठ के मोदीपुरम का है जबक‍ि दूसरा बागपत के छपरौली का है। मोदीपुरम में फेसबुक से दोस्ती होने के बाद तीन बच्चों की मां दो बच्चों के पिता के साथ फरार हो गई। पत‍ि ने पुल‍िस ने शि‍कायत करते हुए न्‍याय की गुहार लगाई है।

    Hero Image
    तीन बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। फेसबुक से दोस्ती होने के बाद तीन बच्चों की मां और दो बच्चों के पिता के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों ने अपना मोबाइल नंबर एक दूसरे को दिया तो बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। विवाहिता रविवार को अपने फेसबुक वाले प्रेमी संग फरार हो गई। विवाहिता के पति स्वजन संग कंकरखेड़ा थाने पहुंचा और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के शाहदरा निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सरधना रोड स्थित एक कालोनी में रहता है। बड़ा भाई एक कंपनी में कार्यरत है। युवक और उसके बड़े भाई की शादी दो बहनों से हुई थी। बड़े भाई के तीन बच्चे और छोटे भाई के दो बच्चे हैं। युवक ने बताया कि उसकी भाभी की दोस्ती फेसबुक पर हरियाणा निवासी युवक से हो गई। दोनों ने मोबाइल नंबर एक दूसरे को देकर बातचीत शुरू की। यह बात महिला के पति को लग गई। इसी बात को लेकर दंपती में झगड़े होने लगे।

    महिला ने अपने प्रेमी से बातचीत करनी बंद नहीं की। पति ने आरोपित युवक का नाम और पते की जानकारी कर ली थी। उसे भी समझाया गया। आरोपी प्रेमी भी दो बच्चों का पिता है। रविवार को विवाहिता अपने तीनों बच्चों को छोड़ फरार हो गई। पति ने इसकी जानकारी अपने छोटे भाई और अन्य लोगों को दी। प्रेमी के घर पर जानकारी की गई तो वह भी फरार था। पीड़ित थाने पहुंचे और तहरीर दी। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

    तीन बच्चों को छोड़कर विवाहिता प्रेमी संग फरार

    उधर, बागपत के छपरौली में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। एक गांव की विवाहिता अपने तीन बच्चों को छोड़कर नगदी व आभूषण लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। पीड़ित पति ने शामली जनपद के एक गांव निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा कराया है।

    बीते सोमवार को पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 जनवरी की सुबह 10 बजे अपनी 32 वर्षीय पत्नी व तीन बच्चों को छोड़कर मजदूरी करने के लिए चला गया था। शाम को घर आया तो उसकी पत्नी गायब मिली। पीड़ित ने बताया कि शामली जनपद के एक गांव का युवक पड़ोस में अपनी बुआ के घर आता रहता है। पत्नी उस युवक से कई बार फोन पर बात करती पकड़ी थी। 11 जनवरी को वह युवक अपनी बुआ के घर आया हुआ था। वह तभी से गायब है।

    पत‍ि ने पुल‍िस से लगाई गुहार

    पीड़ित ने युवक पर पत्नी को बहलाकर घर में रखे 15 हजार रुपये नगद व सोने चांदी के आभूषण ले जाने का आरोप लगाते हुए पत्नी को बरामद करने मांग की। इंस्पेक्टर देवेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपित प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले की जांच कर महिला को बरामद कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Priyanka Sharma Murder: डॉक्‍टर ने थाईलैंड में की पत्नी की हत्‍या, बाथटब में म‍िली लाश; 7 साल पहले की थी लव मैर‍िज

    यह भी पढ़ें: मेरठ हत्याकांड: पांच लोगों का कत्ल कर खून से सने कपड़े छिपाकर भागा तांत्रिक, पुलिस जांच में क्या खुलासा हुआ?