Updated: Tue, 14 Jan 2025 04:16 PM (IST)
मेरठ के सुहेल गार्डन में तांत्रिक नईम बाबा और उसके दत्तक पुत्र सलमान ने मोइन उनकी पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर दी। पुलिस ने खून से सने कपड़े और अखबार की कटिंग बरामद की जिसमें 2005 के मुंबई हत्याकांड का जिक्र है। नईम की नासिक स्थित दुकान बंद है और परिवार फरार है। पुलिस नईम की तलाश में जुटी है जबकि इनाम बढ़ाकर ₹50000 करने की तैयारी है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। सुहेल गार्डन में एक ही परिवार के तीन बच्चे समेत पांच लोगों की हत्या करने वाले तांत्रिक नईम बाबा और उसके दत्तक पुत्र सलमान के खून से सने कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए। हत्या करने के बाद दोनों ने तस्लीम के घर कपड़े बदले थे। उसके बाद वहीं अलमारी में छिपाकर नोएडा के लिए निकल गए थे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस की एक टीम नासिक में डेरा डाले हुए है, जबकि एक टीम मुंबई में है, जहां पर नईम बाबा पहले रहता था। नासिक में नईम की पत्थर और टायल की दुकान भी बंद पड़ी हुई है। उसके साथियों से नईम के ठिकानों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
किराए के मकान में रहता था राजमिस्त्री का परिवार
मूलरूप से किठौर के शाहजहांपुर निवासी 35 वर्षीय राजमिस्त्री मोइन, पत्नी आसमा (35 वर्षीय) और तीन बेटियों अक्सा (8 वर्षीय), अजीजा (2 वर्षीय) और जिया उर्फ अलइसबा (1 वर्षीय) के साथ जाकिर कालोनी में रहता था। दो साल रुड़की के पुहाना गांव में रहने के बाद अभी दो माह पहले ही वह मेरठ आकर लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में साजिद के मकान में किराये पर रहने लगा था।
![]()
यहां पास में ही मोइन अपना मकान बना रहा था। गुरुवार की रात को दंपती व तीनों बेटियों के शव घर में पड़े मिले थे। मोइन का शव गठरी में बंधा था, जबकि आसमा व तीनों बेटियों के शव बेड के बाक्स में मिले थे। बच्ची अक्सा को गला दबाकर मारा गया था, जबकि अन्य के सिर पर लोहे की राड मारकर हत्या की गई।
पुलिस की जांच में क्या खुलासा?
पुलिस की जांच में सामने आया कि मोइन के सौतेले भाई तांत्रिक नईम बाबा ने अपने दत्तक पुत्र सलमान के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। नईम बाबा और सलमान के खून से सने हुए कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए। हत्या करने के बाद नईम और सलमान सुबह तस्लीम के घर पर पहुंचे थे।
![]()
वहीं पर उन्होंने खून से सने कपड़े एक बैग में रख दिए थे। साथ ही कुछ अखबारों की कटिंग भी रखी हुई थी। पुलिस ने बैग को बरामद कर लिया है। अखबारों की कटिंग 2010 की हैं, जिसमें नईम बाबा को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने सुहेल गार्डन में छापामारी की थी।
मुंबई में दोहरा हत्याकांड
लिखा हुआ है कि 2005 में नईम अन्य लोगों के साथ मिलकर मुंबई में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। उस हत्याकांड में नईम बाबा को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। मुंबई से भाग कर नईम बाबा मेरठ के बजाय नासिक में छिपकर रहने लगा था।
वहीं पर उसने पत्थर और टायल की दुकान खोल रखी है। नासिक में फिलहाल नईम की दुकान भी बंद है। उसके घर पर भी ताला लटका हुआ है। माना जा रहा है कि नईम की पत्नी नूरी भी घर से अन्य स्थान पर चली गई है। पुलिस की टीमें नईम बाबा की तलाश में करने में जुटी हुई है।
नईम पर बढ़ाया जाएगा इनाम
नईम बाबा पर एसएसपी की तरफ से 25 हजार का इनाम घोषित हो चुका है। इनाम की रकम बढ़ाने की कवायद चल रही है। डीआइजी से 50 हजार का इनाम करने की संस्तुति के लिए फाइल तैयार की जा रही है।
नईम के बेटे अब्दुल्ला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अब्दुल्ला के साथ कई दिनों तक नईम बाबा और सलमान घूम रहा था। वह कहां कहां गया था। उसके बारे में जानकारी जुटाकर पुलिस की टीम काम कर रही है।
एसएसपी विपिन ताडा ने क्या कहा?
नईम बाबा और उसके बेटे सलमान को पकड़ने के लिए नासिक से लेकर मुंबई तक दबिश डाली गई है। नासिक से पूरे परिवार को लेकर नईम फरार हो चुका है। उसकी दुकान भी बंद चल रही है। पुलिस की टीमें उसकी धरपकड़ का प्रयास कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।