Meerut Accidentt News: सड़क हादसे में मां और आठ माह के बेटे की मौत, गन्ना लदे ट्रक के नीचे फंसी बाइक
Meerut Accident News सड़क हादसे में एक मां और उसके आठ महीने के बेटे की मौत हो गई। नानू-रतौली संपर्क मार्ग पर एक गन्ने से लदे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर हंगामा कर दिया और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की।

संवाद सूत्र, जागरण. सरधना/मेरठ। Meerut Accident News: थाना क्षेत्र के नानू-रतौली मार्ग पर गन्ने लदे ट्रक ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आठ माह के बच्चे सहित मां की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को मार्ग पर रखकर हंगामा कर दिया। उधर, हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर थाना पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार कासमपुर निवासी भूपेंद्र रविवार सुबह बाइक पर सवार होकर पत्नी दीपा व आठ माह के बेटे हिमांश को साथ लेकर ससुराल रतौली गांव जा रहे थे। जैसे ही वह रतौली से करीब एक किलोमीटर पहले नानू मार्ग पर पहुंचे। तभी सामने से आए गन्ना लदे ट्रक ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
ट्रक के अगले हिस्से में फंसी बाइक
टक्कर लगते ही बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई। जबकि 28 वर्षीय दीपा व उसकी गोद में बैठा आठ माह का हिमांश ट्रक के टायर के नीचे आकर कुचल गए। जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि भूपेंद्र टक्कर लगने के बाद दूर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद विलाप करते स्वजन।
हादसे की सूचना मिलने पर जुटी भीड़
उधर, हादसे की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। जबकि मां-बेटे की मौत की जानकारी लगते ही स्वजन में कोहराम मच गया। घटना के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
ये भी पढ़ेंः PCS Prelims Exam: कांस फिल्म फेस्टिवल-2024 के अनसर्टेन रिगार्ड वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसने जीता
ये भी पढ़ेंः Jaipur Chemical Tanker Blast: हादसे में जिंदा जला मैनपुरी का युवक, जयपुर पहुंचे घरवालों को मिला सिर्फ कंकाल
ग्रामीणाें ने की आरोपित चालक को गिरफ्तार करने की मांग
ग्रामीणों ने आरोपित चालक को गिरफ्तार करने व पीड़ित स्वजन को आर्थिक मदद दिलाने की मांग कर शव मार्ग पर रखकर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों व स्वजन को समझाने के प्रयास में जुटी हुई थी।
डिस्क्लेमर: इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।