Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaipur Chemical Tanker Blast: हादसे में जिंदा जला मैनपुरी का युवक, जयपुर पहुंचे घरवालों को मिला सिर्फ कंकाल

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 02:32 PM (IST)

    Jaipur Fire Accident Update News जयपुर में हुए टैंकर अग्निकांड में मैनपुरी के एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलने पर परिजन जयपुर पहुंचे तो उन्हें सिर्फ उसका कंकाल ही मिला। स्थानीय पुलिस ने डीएनए के लिए सैंपल लेने के बाद कंकाल स्वजन को सौंप दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

    Hero Image
    Jaipur Fire News: जयपुर में हुए हादसे की आग बुझाते दमकलकर्मी। एजेंसी।

    संवाद सूत्र, जागरण. बिछवां/मैनपुरी। जयपुर में हुए टैंकर अग्निकांड में थाना क्षेत्र के गांव चिर्रा का रहने वाला एक 24 वर्षीय चालक भी शामिल था। हादसे की खबर मिलने के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के कुछ लोग जयपुर पहुंचे, तो वहां उन्हें चालक का जला हुआ कंकाल ही मिला। स्थानीय पुलिस ने डीएनए के लिए सेंपल लेने के बाद कंकाल स्वजन के सुपुर्द कर दिया। हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंटेनर का चालक था लालू

    थाना क्षेत्र के गांव चिर्रा निवासी 24 वर्षीय लालू यादव कंटेनर चालक थे। पांच दिन पूर्व ही वह घर से कंटेनर पर गए थे। जयपुर से कंटेनर में वह कार लादकर दिल्ली जा रहे थे। तभी दो दिन पूर्व गैस से भरा टैंकर टकरा गया। जिससे उसमें आग लग गई। बताया गया कि टैंकर के बाद चार-पांच वाहन पीछे लालू का कंटेनर था। जिसमें भी आग लगने के कारण गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई।

    आग में जिंदा जले युवक लालू का फाइल फोटो।

    वाहन से जले तीन नर कंकाल से बरामद हुआ लालू का कंकाल

    वाहन से जले हुए तीन नर कंकाल बरामद हुए। जिसमें लालू का भी नर कंकाल मिला। जयपुर पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद स्वजन में कोहराम मच गया। स्वजन घटनास्थल जयपुर पहुंचे। जहां जयपुर पुलिस द्वारा डीएनए सेंपल लेने के बाद नर कंकाल स्वजन के सुपुर्द किया जाएगा। स्वजन के अनुसार लालू चार भाइयों में तीसरे नंबर का था।

    ये भी पढ़ें: Jaipur Fire: 'जिंदा जलते देखा...', जयपुर हादसे पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे थे हालात; अब तक 8 लोगों की मौत 

    ये हुई थी घटना

    जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक केमिकल टैंकर में ब्लास्ट से कई लोग झुलस गए। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक केमिकल से भरा ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया और उसमें आग लग गई। भांकरोटा के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मनीष गुप्ता बताया कि आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस घटना (Jaipur Fire) में शामिल ट्रकों की संख्या स्पष्ट नहीं है। झुलसे हुए कुछ लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।

    ये भी पढ़ेंः PCS Prelims Exam: कांस फिल्म फेस्टिवल-2024 के अनसर्टेन रिगार्ड वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसने जीता

    10 किलोमीटर तक सुनी गई विस्फोट की आवाज

    विस्फोट की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे स्थानीय निवासी डर गए और वे यह सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर हुआ क्या है। आग इतनी भीषण थी कि 300 मीटर के दायरे में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए और पूरी तरह जल गए। कई ईंधन टैंकों के फटने से बार-बार विस्फोट हुए। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं।