Jaipur Fire: 'जिंदा जलते देखा...', जयपुर हादसे पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे थे हालात; अब तक 8 लोगों की मौत
जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस टैंकर में लगी आग की घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है। इसका जिक्र करते हुए प्रत्यक्षदर्शियों की भी रूह कांप उठी। एक स्कूल वैन ड्राइवर ने बताया कि घटना के बाद उसने एक व्यक्ति को आग से लिपटा हुआ देखा। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जयपुर में गैंस टैंकर के फटने हुए हादसे में 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने जो देखा, उससे उनकी रूह कांप गई।
एक स्कूल वैन के ड्राइवर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बताया, 'हाईवे पर काफी अफरा-तफरी का माहौल था। जब मैं घटनास्थल के थोड़ा करीब गया, तो देखा कि लोग इधर-उधर भाग रहे थे और मदद के लिए चिल्ला रहे थे। मैंने देखा कि एक आदमी आग में लिपटा हुआ है। यह दृश्य भयावह था।'
1 किलोमीटर तक दिखीं लपटें
ड्राइवर ने कहा कि फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस वहां मौजूद थी, लेकिन उनके लिए घटनास्थल तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें करीब एक किलोमीटर तक दिखाई दी थीं।
VIDEO | Rajasthan: A truck, carrying chemical, collided with other trucks and caught fire on the Jaipur-Ajmer highway earlier today. Fire brigade carry out cooling operation at the accident site.#JaipurNews #RajasthanNews
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/zy8BaY6uaG
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2024
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, ब्लास्ट इतना भयानक था कि 300 मीटर के दायरे में जो कुछ भी आया, जलकर राख हो गया। घटना में कई ड्राइवर झुलस गए। इसमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
वहीं इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें एक एलपीजी ट्रक को यू-टर्न लेते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे टक्कर के बाद ट्रक से रिसाव होने लगा और देखते ही देखते आग का गुबार फैल गया।
ब्लास्ट की चपेट में हाईवे पर खड़ी करीब 40 गाड़ियां आ गईं। अब तक 35 लोगों के झुलसने की जानकारी सामने आई है, जिसमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। एसएचओ मनीष गुप्ता ने बताया कि हादसे में झुलसे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गृह मंत्री ने जताया दुख
घटना पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है।
अमित शाह ने एक्स पर लिखा, 'राजस्थान के जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस संबंध में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से बात हुई। स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
मुआवजे की हुई घोषणा
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। अथाह शोक की इस घड़ी में हमारी सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये तथा घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त, घायलों के समुचित और त्वरित उपचार को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।