Meerut : मार्निंग वाक पर जा रहे हैं...सुरक्षा मानकों की अनदेखी न हो, शातिरों की निगाहें लगी हैं
Meerut News मेरठ में सुबह की सैर पर जाने वालों को सतर्क रहने की जरूरत है। राजेश रस्तौगी के घर हुई चोरी की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। चोरों ने उनकी लापरवाही का फायदा उठाकर घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश की। जानकार मार्निंग वाक पर जाते समय सुरक्षा की सलाह दे रहे हैं।

जागरण संवाददाता, मेरठ। मार्निंग वाक पर जा रहे हैं तो ध्यान रहे कि कोई आपके आने-जाने पर निगाह रखे हुए है। उसे बस आपकी लापरवाही और मौके का इंतजार है। राजेश रस्तौगी के साथ जो हुआ, वह किसी के भी साथ हो सकता है। सुबह-सुबह सेहत सुधारने के लिए जाते समय आपकी लापरवाही आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। कोई आपकी जीवन भर की कमाई पर हाथ साफ कर जाएगा। ऐसा न हो, आपकी लापरवाही से पूरे परिवार की जान पर बन जाए।
सेहत सुधारने को हर कोई फिक्रमंद है। सुबह मार्निंग वाक करने वालों की संख्या अच्छी खासी है। यह अच्छा प्रयास है, लेकिन तड़के घर से निकलने पर अपनी व घर की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। आपराधिक प्रवृति के लोगों की नजर बस आपकी लापरवाही पर है, इसमें ही वह अवसर तलाशते हैं। मार्निंग वाक पर लगातार जाने वाले वाले सड़क पर उनका निशाना है। जबकि उनके घर पर भी वह नजरे जमाए बैठे हैं। जिन घरों में सुरक्षा इंतजाम नहीं है, उनके लिए घटना करने का सबसे सुरक्षित स्थान है। राजेश रस्तौगी के साथ जो हुआ, वह चोरों के इसी होमवर्क का हिस्सा है। चोरों ने निगाह रखकर देख लिया कि राजेश जब जाते है तो मुख्यद्वार व घर के अंदर का दरवाजा खुला रहता है। राजेश व परिवार का कोई सदस्य अंदर या बाहर से दरवाजा बंद नहीं करता है। परिवार के सदस्य राजेश के आने से पहले जागते भी नहीं है। उसे पता लग गया कि राजेश के परिवार के सदस्य उस उनके जाने के समय गहरी नींद में होते हैं। इसी का उसने लाभ उठाया ओर राजेश के जाते ही घर में आराम से बिना खौफ के घुस गया ओर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गनीमत रही, चोर के हाथ से सामान गिर गया ओर उनकी पत्नी की आंख खुल गई। घर में बड़ा नुकसान होने से बच गया।यह राजेश या किसी अन्य परिवार को डराने का प्रयास नहीं है, सोचकर देखिए, अकेले चोर की बजाय कई सारे लोग घटना में शामिल होते तो वह चोरी करते। परिवार के जागने पर विरोध करने पर किसी भी संगीन घटनाक्रम को अंजाम दे देते। पूरे परिवार की सुरक्षा पर यह लापरवाही भारी पड़ जाती। खैर, राजेश रस्तौगी के घर पर चोरी ने आसपास के लोगों को नींद से जगा दिया है। सुरक्षा को लेकर वह बेहद चिंतित है। पुलिस भी अब इस घटना के राजफाश का प्रयास में जुटी है।
मार्निंग वाक पर जाएं तो बरतें यह सावधानी
मार्निंग वाक पर जाए तो कोशिश करें आप चार-पांच की संख्या में हो।
वाक के दौरान हाथ में सुरक्षा के लिए डंडा व टार्च जरूर रखें।
मार्निंग वाक उन स्थानों पर करें जो आबादी के करीब हो ओर वहां लोगों की आवाजाही हो। सुरक्षा का खतरा न हो।
मार्निग वाक के दिन निकलने मतलब रोशनी होने पर जाए तो अच्छा है।
मार्निंग वाक पर जाने से पहले परिवार के किसी सदस्य को जगा लें। उससे घर के सभी दरवाजे व मुख्य द्वार अंदर से लाक करा लें।
परिवार के सदस्य न जागे तो खुद मुख्यद्वार व अंदर के गेट पर ताला लगाकर जाए।
घर के गेट व अंदर के हिस्सों पर इलेक्ट्रानिक व डिजिटल लाक लगाए।
घर पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाए।
मार्निंग वाक पर जाते समय घर के आसपास व रास्ते में संदिग्ध व्यक्ति बार-बार नजर आए तो पुलिस को सूचित करें।
मार्निंग वाक पर जाते समय स्वजन को आगाह करें, पहचान के बाद ही वह दरवाजे खोले।
वृद्ध व बीमार व्यक्ति खराब मौसम व अत्याधिक सर्दी में मार्निंग वाक से परहेज बरतें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।