सस्ता होने वाला है दूध! अमूल ने तो घटा दिए दाम- अब इतने रुपये में मिल रहा एक लीटर का पैक; मदर डेयरी में भी हलचल
अमूल ने दूध के एक लीटर पैक की कीमत में एक रुपये की कटौती की है जिससे अब यह 67 रुपये में उपलब्ध होगा। दो लीटर पैक पर भी दो रुपये की कमी की गई है। इस बदलाव से पराग और मदर डेयरी जैसी कंपनियों में हलचल मच गई है। पराग प्लांट के जनरल मैनेजर पंकज सिंह के अनुसार भी जल्द कीमत घटाने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। दूध और दूध से बने प्रोडक्ट देशभर में सप्लाई करने वाली प्रसिद्ध कंपनी अमूल ने शुक्रवार को दूध के अपने एक लीटर पैक पर एक रुपया कम कर दिया है। इसके बाद अन्य दूध कंपनियों में भी हलचल बढ़ गई है।
मेरठ के गगोल में स्थापित पराग प्लांट के जनरल मैनेजर पंकज सिंह ने बताया कि उन्होंने भी अपने लखनऊ मुख्यालय में अमूल द्वारा रेट घटाने की सूचना ई-मेल से भेज दी है। अब मुख्यालय तय करेगा कि पराग दूध के रेट घटाएगा या नहीं। प्रतिद्वंद्विता के चलते संभावना है कि पराग और मदर डेयरी भी अपने एक लीटर के पैक पर दूध के रेट कम कर सकती हैं।
मेरठ के गगोल में पराग का बड़ा प्लांट
बता दें कि मेरठ के गगोल में पराग का बड़ा प्लांट है। यहां देहात से पशुपालकों से दूध लेकर पैक किया जाता है। पराग के जनरल मैनेजर पंकज सिंह ने बताया कि अभी तक अमूल, पराग और मदर डेयरी का एक लीटर का पैक 68 रुपये का था। अमूल ने अब रेट घटा दिए हैं तो 67 रुपये का हो गया है।
दो लीटर पैक पर दो रुपये कम
बताया कि अमूल ने दो लीटर पैक पर दो रुपये कम किए हैं। दो लीटर दूध का पैक 136 रुपये का था, जो अब 134 रुपये का है। पराग का दो लीटर का पैक नहीं आता। पराग का रेट अभी भी 68 रुपये प्रति लीटर पैक है। बता दें कि पराग, अमूल और मदर डेयरी में मार्केट में प्रतिद्वंद्विता है, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि एक, दो दिन में पराग और मदर डेयरी भी अपने दूध के रेट कम कर सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।