जंगल से आ रही थी तेज आवाज, खबर मिलते ही पहुंची पुलिस तो उड़ गए होश… दो लोग गिरफ्तार
सहारनपुर में कोतवाली पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है जहां से आठ अवैध शस्त्र कई अधबने तमंचे और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दो आरोपियों धनपाल और दानिश को गिरफ्तार किया है जिन्होंने 10 दिन पहले ही यह अवैध फैक्ट्री शुरू की थी। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे छह हजार रुपये में रिवाल्वर और तमंचे बेचते थे।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के जटौल तैयबपुर बड़ा में देशी शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने इस दौरान कई बने हुए तमंचों समेत बड़ी तादाद में अधबने तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने 10 दिन पहले असलहा बनाने की फैक्ट्री लगाई थी। आरोपी दानिश ग्राहक लाता था और धनपाल असलहा तैयार करता था। छह हजार रुपये में रिवाल्वर, तमंचा आदि आसपास के क्षेत्रों में बेचते थे। अभी तक वह छह लोगों को सामान बेच चुके थे।
यह है पूरा मामला
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि गुरुवार को नगर के मोहल्ला बैरून कोटला निवासी आसिफ को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पूछताछ के दौरान जटौल तैयबपुर बड़ा से तमंचा खरीदने की बात कही।
सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को अपना जाल बिछाया और जटौल तैयबपुर बड़ा के जंगल में चल रही अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। मौके से धनपाल व दानिश निवासीगण जटौल तैयबपुर बड़ा को गिरफ्तार किया।
इस दौरान पुलिस ने एक रिवाल्वर, तमंचों व मस्कट समेत आठ अवैध शस्त्र निर्मित और अर्धनिर्मित तथा इन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने वाले धनपाल व दानिश को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
अवैध फैक्ट्री से यह हुआ बरामद
तीन तमंचे 315 बोर, एक मस्कट 315 बोर, दो तमंचे 12 बोर, एक रिवाल्वर 32 बोर, एक तमंचा अधबना 315 बोर, छह लोहे की नाल 12 बोर, चार लोह की नाल 315 बोर, चार कारतूस 315 बोर, तीन कारतूस 12 बोर समेत बनाने के उपकरण।
अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ने वाली पुलिस टीम में देवबंद कोतवाल सुनील नागर, दारोगा संदीप कुमार, नरेंद्र भड़ाना, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, शमीम अहमद और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार व रवि राठी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: 82 लाख के गबन व जालसाजी के आरोप में बैंक का पूर्व कैशियर गिरफ्तार, 71 खाताधारकों से धोखाधड़ी आई थी सामने
पौने तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने कस्बे के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलो 742 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति काफी मात्रा में चरस लेकर आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।