New Township: मेट्रो-एक्सप्रेसवे के बाद मेरठ को एक और तोहफा, न्यू टाउनशिप में मिलेंगी हाईफाई सुविधाएं
दिल्ली से मेरठ आने पर सबसे पहले पड़ने वाले क्षेत्र को मेरठ का प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। यहां एनसीआर जैसी सुविधाएं विकसित होंगी जिससे रोजगार और मनोरंजन के अवसर बढ़ेंगे। मेडा के सर्वे में यह क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर से अच्छी तरह जुड़ा हुआ पाया गया है। 2029 तक 20 हजार से अधिक रोजगार उत्पन्न होने का अनुमान है। टाउनशिप में कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ के लिए आने पर सबसे पहले यही क्षेत्र पड़ेगा इसलिए इसे मेरठ का प्रवेश द्वार कहा गया है। इसे मेरठ कर्मभूमि नाम दिया गया है। इसलिए यहां पर एनसीआर की सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
एनसीआर का नजदीकी क्षेत्र रहेगा इसलिए इसे विकसित क्षेत्र के रूप में विकसित जाना चाहिए। इसे आवास के साथ ही रोजगार और मनोरंजन जोन के रूप में विकसित किया जाएगा।
न्यू टाउनशिप क्षेत्र के विकास के लिए मेडा ने सर्वे कराया। इसमें इसके लिए जो मजबूत पक्ष सामने आया वह यह है कि यह क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर से दिल्ली-मेरठ नमो भारत कारिडोर, दिल्ली रोड, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के माध्यम से विधिवत जुड़ा है।
नजदीक में ही डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर के भी स्टेशन हैं। कमजोर पक्ष में सामने आया कि यहां आसपास कोई ढांचागत विकास नहीं है। कोई सार्वजनिक सेवा का भी ढांचा नहीं है। अवसर के रूप में देखा गया कि यहां पर हरित विकास को बढ़ाया जाए।
यहां ईको मोबिलिटी कारिडोर तैयार किया जाए। हालांकि चुनौती में यह सामने आया कि निवेश के लिहाज से गाजियाबाद से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ेगी। इसे लक्ष्य रखा गया है कि यह मेरठ का प्रवेश द्वार है, जहां पर अपार संभावनाएं हैं। इसलिए सुविधाओं पर ध्यान दिया जाए।
टाउनशिप के अंदर मिलेगा 20 हजार रोजगार
सर्वे में यह भी सामने आया कि न्यू टाउनशिप विकसित हाेने पर जनसंख्या और रोजगार में वृद्धि होगी। यहां पर 2029 तक 50 हजार से अधिक जनसंख्या होने का अनुमान है। इसके साथ ही 2029 तक 20 हजार से अधिक रोजगार उत्पन्न होंगे।
टाउनशिप में यह होगा
-गोल्फ कोर्स
-फुटबाल ग्राउंड
-इंडोर स्टेडियम
-राइडिंग एरिना
-मल्टीप्लेक्स और शापिंग कांप्लेक्स
-ओपन थियेटर
-थीम पार्क
-मल्टीलेवल पार्किंग
-अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के अस्पताल
-बैंक
-पब्लिक स्कूल
-पार्क एंड गो सुविधा की परिवहन सेवा व पार्किंग
-रेंटल बाइकिंग व कार सर्विस
-बैंकवेट हाल
-झील नुमा तालाब
-प्राकृतिक वातावरण की सुविधाओं का विकास
-सौरऊर्जा सुविधा के साथ एनर्जी एफिशिएंट भवनों का निर्माण होगा जिससे गर्मी कम लगेगी और बिजली खपत कम होगी
-नमो भारत ट्रेन, बस अड्डे व रेलवे स्टेशन के लिए फीडर सेवा रहेगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।