महिला ने 60 लाख का मकान 35 लाख रुपये में बेचा और प्रेमी के साथ हो गई फरार, पति ने लगाई पुलिस से गुहार
Meerut News : मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी, घर और ज्वेलरी बेचकर ...और पढ़ें

प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने पत्नी पर आधी कीमत में मकान बेचकर व घर में रखी ज्वेलरी लेकर प्रेमी संग फरार होने का आरोप लगाया है। पांच दिन से पीड़ित पत्नी की तलाश कर रहा है। मंगलवार को पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला ?
माधवपुरम निवासी कपिल ने बताया कि वर्ष 2009 में उसकी शादी रुड़की निवासी युवती से हुई थी। बताया कि नई बस्ती निवासी एक युवक उनकी माता की थैरेपी करने के लिए घर आता था। इस दौरान उसकी पत्नी की युवक से दोस्ती हो गई। वर्ष 2023 में माता की मृत्यु हो गई थी।
मकान बेचकर ज्वेलरी लेकर प्रेमी संग चली गई
इसके बाद उनके पिता ने पुत्र वधु के नाम पर मकान करा दिया था। पीड़ित का आरोप है कि मकान नाम होने पर उसकी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर गत दिनों 60 लाख कीमत के मकान को 35 लाख रुपये में बेच दिया। 19 दिसंबर को पत्नी मकान की पूरी रकम और घर में रखी छह लाख रुपये की ज्वेलरी लेकर प्रेमी संग चली गई। इसकी जानकारी उसी दिन ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने थाना प्रभारी को जांच कर आदेश दिया है।
जेठ के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज
जागरण संवाददाता, मेरठ। बागपत रोड निवासी एक महिला ने अपने जेठ व उनके बेटे पर मारपीट-छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि उसकी सास परतापुर थाना क्षेत्र की एक कालोनी में रहती हैं। गत 10 दिसंबर को उनके ससुर की मृत्यु हो गई थी। 21 दिसंबर को वह अपने ससुर के मकान में थी, तभी जेठ अपने बेटे के साथ वहां आया और मारपीट करते हुए छेड़छाड़ कर दी। धमकी दी कि दोबारा मकान में आई तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। थाना प्रभारी अजय शुक्ला का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।