Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में बरसात के बाद गर्मी से राहत, लेकिन जलभराव ने बढ़ाई परेशानी, कई क्षेत्रों की बिजली गुल

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 12:47 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई लेकिन जलभराव ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी हो रही है। कचहरी और कलेक्ट्रेट परिसर में जलभराव के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पल्लवपुरम चौहान मार्केट और रुड़की रोड पर भी जलभराव की समस्या है। कई मोहल्लों में सुबह से बिजली नहीं है।

    Hero Image
    मेरठ में बरसात के बाद गर्मी से राहत

    जागरण संवाददाता, मेरठ। भले ही इस समय बरसात किसानों के लिए सोना बरसा रही हो, लेकिन शहर में रहने वाले लोगों के लिए बरसात परेशानी का सबब बनी हुई है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण कालोनियों में जलभराव हो रहा हैं। कई कालोनियों में सुबह के चार बजे से लाइट नहीं हैं। हालांकि सुबह से रूक-रूककर हो रही बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। छात्र-छात्राएं भीगते हुए अपने-अपने विद्यालय पहुंचे। मौसम विभाग के अनुसार शहर में सुबह से अब तक लगभग 35 MM बरसात हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिमखाना रोड पर भरा बरसात का पानी

    पिछले दिनों जिमखाना रोड पर वर्षा के दौरान हुए जलभराव के दौरान निरीक्षण को डीएम और नगर आयुक्त पहुंचे थे, लेकिन अभी समस्या का हल नहीं निकला है। मंगलवार को थोड़ी बरसात के बाद ही यहां जलभराव हो गया।

    कचहरी में हुआ जलभराव

    कलेक्ट्रेट परिसर भी जलभराव से नहीं बच पाया है। विकास भवन के गेट के सामने जलभराव होने के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कचहरी के मुख्य गेट में घुसते ही पानी भरा हुआ है। इसके अलावा पल्लवपुरम, चौहान मार्केट, रुड़की रोड आदि स्थानों पर जलभराव की समस्या हो गई है। 

    इन मोहल्लों में कई घंटो से नहीं बिजली

    पल्लवपुरम, फेज वन, फेज टू, मोदीपुरम की कई कालोनी, ब्रह्मपुरी में सुबह चार बजे से बिजली गई हुई, हालांकि 10 बजे लाइट चालू हो गई। वहीं मोहनपुरी में 11 बजे से बत्ती गुल है।