Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News : मेरठ में झमाझम बरसात, जलभराव से डूब रहे सुनियोजित विकास के दावे, कई क्षेत्रों में बिजली गुल

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 12:53 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में बुधवार सुबह जोरदार बारिश हुई जिससे शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और नाले उफन गए। सब्जी मंडी में सन्नाटा पसर गया और सफाई व्यवस्था चरमरा गई। खैर नगर थापर नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव से लोग बहुत परेशान हैं। शहर में जलभराव एक गंभीर समस्या बनी हुई है।

    Hero Image
    मेरठ के बच्चा पार्क क्षेत्र में सड़क पर भरा बरसात का पानी। जागरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ: बुधवार की सुबह मौसम में करवट बदली और जोरदार वर्षा शुरू हो गई। बरसात से शहर के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। नालों में उफान से पानी सड़कों पर आ गया। जिससे लोगों को बहुत परेशानी हुई। शहर की सफाई पर ब्रेक लग गया। लोग सुबह मार्निंग वाक नहीं कर सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाला ओवरफ्लो, लोग परेशान

    बरसात से दिल्ली रोड पर नाले से जलनिकासी परतापुर के पास बाधित होने से नाला ओवरफ्लो हो गया। जिससे कई मुहल्लों और कालोनियों में पानी वापस होने लगा। सबसे पहले दिल्ली रोड पर ही एक से डेढ़ फीट पानी भर गया। चंद्रो देवी द्वार के सामने, मोहकमपुर बस्ती वाले रास्ते के सामने रामलीला ग्राउंड के सामने सड़क पर पानी भर गया।

    दिल्ली चुंगी से पहले पेट्रोल पंप का पूरा परिसर पानी से लबालब हो गया। घंटाघर से रेलवे रोड और छतरी पीर से जली कोठी की तरफ सड़क पर नाले का पानी भर गया। साबुन गोदाम, चंद्रलोक, नई बस्ती, शिवपुरम स्पोर्ट्स कापलेक्स, माधवपुरम, गुप्ता कालोनी टीपी नगर थाने के सामने समेत निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई।

    दिल्ली रोड पर लगने वाली नवीन सब्जी मंडी के परिसर में भी पानी भर गया। सब्जी दुकानदारों के ठीहे डूब गए। सुबह होते ही गुलजार हो जाने वाली सब्जी मंडी में सन्नाटा पसर गया। बच्चा पार्क नाला, मोहनपूरी नाला, ओडियन नाला भी उफन गए। खैरनगर, मिशन कंपाउंड में पानी बैक होकर भर गया है। थापर नगर नाले का निर्माण पूरा न होने से जलभराव से लोग परेशान हैं।

    बूंदें गिरते ही उड़ी बिजली

    वहीं बरसात के चलते कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। सबसे ज्यादा परेशानी रुड़की रोड गोल्डन एवेन्यू समेत कई कालोनी के लोगों को उठानी पड़ी। यहां रात में भी बिजली नहीं थी, एक से दो घंटे के लिए बिजली आई और फिर वर्षा शुरू होते ही बिजली चली गई। जिससे लोगों के दैनिक कार्य भी प्रभावित हो गए। शारदा रोड बागपत रोड बिजली बंबा बायपास गंगानगर क्षेत्र कंकरखेड़ा क्षेत्र और किला परीक्षितगढ़ रोड किनारे बस्सी कालोनियां और मोहल्ले में सुबह बिजली गुल रही।

    सफाई व्यवस्था चरमराई

    बरसात से शहर की सफाई व्यवस्था भी चरमरा गई। दिल्ली रोड वाहन डिपो सूरजकुंड वाहन डिपो और कंकर खेड़ा वाहन डिपो से समय से कूड़ा गाड़ियां नहीं निकल पाई तो सड़कों पर झाड़ू नहीं लगी। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं कूड़ा उठान की व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई है।

    बरसात का मौसम आते ही शुरू हो जाती है परेशानी

    बरसात का मौसम आते ही मेरठ शहर में रहने वाले लोग परेशान हो जाते हैं। इसकी वजह जलभराव है शहर में कई इलाके ऐसे हैं जहां बरसात के तीन महीने गुजरना किसी बड़ी मुसीबत से काम नहीं है। खैर नगर, थापर नगर, मिशन कंपाउंड, पटेल नगर, पूर्वा अहिरान, घंटाघर के आसपास, मोहकमपुर बस्ती, स्पोर्ट्स कांपलेक्स, ऋषि नगर, सुंदरम कालोनी, लाल क्वार्टर, साकेत गोल मार्केट, ब्रम्हपुरी, ईश्वरपुरी, मीनाक्षीपुरम, डिफेंस कालोनी, माधवपुरम के लोग बरसात में चैन से नहीं रह पाते हैं। जरा सी बरसात से जलभराव हो जाता है।

    ये अधिकांश मुहल्ले नालों के आसपास बसे हैं। इसके बाद भी जलभराव झेलना पड़ रहा है। जल निकासी के लिए नगर निगम और मेरठ विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद ने कभी ठोस उपाय नहीं किए हैं। पूरे शहर का एक ड्रेनेज मास्टर प्लान बनाने की बड़ी बड़ी बातें हुई थी। उस पर कोई काम नहीं हुआ।