Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kasana DJ: सिवाया टोल पर हुआ मुकाबला, फिर अचानक क्या हुआ जो मेरठ पुलिस ने सड़क किनारे कासाना के खुलवा दिए स्पीकर?

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 01:32 PM (IST)

    मेरठ में सिवाया टोल प्लाजा पर कसाना म्यूजिक सिस्टम के कार्यक्रम के बाद गाजियाबाद जाते समय जाम लग गया। मोदीपुरम के पास जातीय गाने बजाने से जाम और बढ़ गया जिसमें एसएसपी का काफिला भी फंसा। पुलिस ने कंकरखेड़ा में कसाना म्यूजिक सिस्टम के स्पीकर उतरवाकर उसे रवाना किया। डीजे के साथ भीड़ के कारण दौराला से कंकरखेड़ा तक जाम की स्थिति बनी रही।

    Hero Image
    पुलिस ने कसाना म्यूजिक सिस्टम बंद कराया, स्पीकर खुलवाए

    जागरण संवाददाता,  मेरठ। सिवाया टोल पर कसाना म्यूजिक सिस्टम का कंपीटिशन होने के बाद जब वह गाजियाबाद के लिए रवाना हुआ तो उसके पीछे भीषण जाम लग गया। मोदीपुरम से आगे निकलते ही कसाना म्यूजिक सिस्टम में भक्ति गीत बंद कर दिए और जातीय गाने बजाने शुरू कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    म्यूजिक सिस्टम के धीरे-धीरे चलने के कारण उसके पीछे भीषण जाम लग गया।  जाम में टोल प्लाजा की ओर से मेरठ की तरफ आ रहे एसएसपी का काफिला भी फसा। पुलिस और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने एसएसपी को जाम से निकला।

    जाम को बढ़ते देख पुलिस ने कंकरखेड़ा के कैलाशी हास्पिटल के सामने म्यूजिक सिस्टम को बंद कराकर सड़क किनारे खड़ा करा दिया। अधिकारियों के निर्देश पर कंकरखेड़ा की कस्बा चौकी प्रभारी विनीत कुमार ने म्यूजिक सिस्टम पर लगे सभी स्पीकर खुलवा दिए। इसके बाद उन्हें गाजियाबाद के लिए रवाना किया।

    सड़क के दोनों तरफ जाम

    कसाना डीजे को कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने कैलाशी हॉस्पिटल के पास सड़क किनारे खुलवाया गया। डीजे के कावड़िया और कार्यकर्ता खोलने का काम कर रहे हैं। शाम से अब तक इसी डीजे के साथ मेरठ जिले की सीमा में दौराला के दादरी से कंजरखेड़ा तक भारी भीड़ चल रही थी। जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ जाम था।