Kasana DJ: सिवाया टोल पर हुआ मुकाबला, फिर अचानक क्या हुआ जो मेरठ पुलिस ने सड़क किनारे कासाना के खुलवा दिए स्पीकर?
मेरठ में सिवाया टोल प्लाजा पर कसाना म्यूजिक सिस्टम के कार्यक्रम के बाद गाजियाबाद जाते समय जाम लग गया। मोदीपुरम के पास जातीय गाने बजाने से जाम और बढ़ गया जिसमें एसएसपी का काफिला भी फंसा। पुलिस ने कंकरखेड़ा में कसाना म्यूजिक सिस्टम के स्पीकर उतरवाकर उसे रवाना किया। डीजे के साथ भीड़ के कारण दौराला से कंकरखेड़ा तक जाम की स्थिति बनी रही।

जागरण संवाददाता,
सड़क के दोनों तरफ जाम
कसाना डीजे को कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने कैलाशी हॉस्पिटल के पास सड़क किनारे खुलवाया गया। डीजे के कावड़िया और कार्यकर्ता खोलने का काम कर रहे हैं। शाम से अब तक इसी डीजे के साथ मेरठ जिले की सीमा में दौराला के दादरी से कंजरखेड़ा तक भारी भीड़ चल रही थी। जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ जाम था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।