Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-Dehradun Greenfield Highway : मेरठ से ढाई-तीन घंटे में पहुंच जाएंगे देहरादून, जाम में फंसे बिना दौड़ेंगे वाहन

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:04 PM (IST)

    Meerut News मेरठ से देहरादून जाने वालों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड हाईवे शुरू होते ही यात्रा ढाई से तीन घंटे में पूरी होगी। यह हाईवे बागपत मुजफ्फरनगर शामली सहारनपुर से गुजरता है और एक्सप्रेसवे की तरह है। मेरठ से देहरादून जाने के विकल्पों में यह सबसे जल्दी पहुंचने का विकल्प होगा।

    Hero Image
    दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड हाईवे का शामली जिले में तैयार हिस्सा। जागरण

    प्रदीप द्विवेदी, जागरण, मेरठ। देहरादून व मसूरी जाने में मेरठ से अब कम समय लगेगा, जाम से राहत मिलेगी और यात्रा का अनुभव भी बेहतर होगा। जल्द ही ढाई से तीन घंटे में देहरादून पहुंच सकेंगे। मेरठ-मुजफ्फरनगर-हरिद्वार (दिल्ली-दून) हाईवे के ट्रैफिक में उलझने के बजाय अब देहरादून, सहारनपुर जाने के लिए दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड हाईवे का उपयोग अधिक होगा। इसका निर्माण पूरा होने में करीब तीन माह और लगेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ से नहीं गुजर रहा ग्रीनफील्ड हाईवे, लेकिन मिलेगा फायदा

    भले ही ये नया ग्रीनफील्ड हाईवे मेरठ से नहीं गुजर रहा है। चूंकि बागपत,मुजफ्फर, शामली व सहारनपुर से गुजर रहा यह नया हाईवे एसेस कंट्रोल हाईवे है यानी एक तरह से एक्सप्रेसवे है इसलिए मेरठ के लोग भी इसका उपयोग करेंगे। यदि मेरठ के लोग इसका उपयोग करेंगे तो देहरादून ढाई से तीन घंटे में पहुंच सकेंगे। 

    अभी तक मेरठ से देहरादून जाने के लिए दो विकल्प हैं पहला है मेरठ-मुजफ्फरनगर-हरिद्वार (दिल्ली-दून) हाईवे से हरिद्वार होते हुए जाना। वहीं दूसरा विकल्प है मेरठ-मुजफ्फरनगर-हरिद्वार (दिल्ली-दून) हाईवे से छुटमलपुर, गणेशपुर, राजाजी नेशनल पार्क होते हुए देहरादून तक जाना। अभी मेरठ से देहरादून जाने में साढ़े तीन से पौने चार घंटे तक समय लगता है।

    दस्तावेज के हिसाब से हाईवे, मानक एक्सप्रेसवे वाले

    दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड हाईवे निर्माणाधीन है। इससे देहरादून पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। सबसे पहला कारण यह है कि यह दस्तावेज के हिसाब से हाईवे घोषित है लेकिन मानक इसके एक्सप्रेसवे वाले हैं। यानी जिस तरह से कट, ट्रैफिक सिग्नल व बाजार आदि बाधा के बिना कोई भी एक्सप्रेसवे वाहनाें को तेज गति देता है, उसी तरह से यह नया हाईवे भी है।

    यानी एक तरह से एक्सप्रेसवे है। दूसरा बड़ा कारण यह है कि राजाजी नेशनल पार्क पर वाइल्ड लाइफ कारिडोर यानी एलिवेटेड रोड बनाई गई है।

    यानी पहाड़ी क्षेत्र में इधर-उधर भटकने के बजाय जंगल के ऊपर से निकल जाएंगे। दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड हाईवे दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के पास (गीता कालोनी) से लोनी, मंडाेला, बागपत के खेकड़ा, टटीरी, बिजरौल, मुजफ्फरनगर के करौंदा महाजन, शामली के फुगाना, भाजू, सहारनपुर के देवबंद, बिहारीगढ़, गणेशपुर से होते हुए देहरादून के आशारोड़ी तक बनाया जा रहा है।

    मेरठ से देहरादून जाने के वर्तमान विकल्प

    प्रथम विकल्प : परतापुर से मेरठ-मुजफ्फरनगर-हरिद्वार (दिल्ली-दून) हाईवे से रुड़की, हरिद्वार होते हुए देहरादून पहुंचने में लगभग पौने चार घंटे लगते हैं। दूरी है लगभग 200 किमी।

    दूसरा विकल्प : परतापुर से मेरठ-मुजफ्फरनगर-हरिद्वार (दिल्ली-दून) हाईवे होते हुए मुजफ्फरनगर पार करके रामपुर मनिहारन के पास एनएच-307 पर चढ़ जाएंगे। फिर बिहारीगढ़, गणेशपुर, डाट काली मंदिर होते हुए देहरादून के आशारोड़ी पहुंचने में लगभग साढ़े तीन घंटे लगते हैं। दूरी है लगभग 180 किमी। इसमें पुराना पहाड़ों के बीच घुमावदार रास्ता शामिल है।

    मेरठ से ग्रीनफील्ड हाईवे से देहरादून जाने के ये होंगे विकल्प

    विकल्प : परतापुर से मेरठ-मुजफ्फरनगर-हरिद्वार (दिल्ली-दून) हाईवे से होते हुए शामली-करनाल हाईवे पर जाएंगे। करौंदा महाजन में दिल्ली- देहरादून ग्रीनफील्ड हाईवे के लिए इंटरचेंज मिलेगा। परतापुर से यह इंटरचेंज लगभग 62 किमी दूरी पर है। वहीं इस इंटरचेंज से देहरादून भी लगभग 150 किमी है। इस तरह से दूरी पड़ेगी लगभग 212 किमी। फिर भी इस हाईवे पर गति मिलेगी 100 किमी घंटे की और जाम भी नहीं मिलेगा। इस तरह से लगभग ढाई घंटे में मेरठ से देहरादून पहुंच जाएंगे।

    विकल्प : परतापुर से मेरठ-मुजफ्फरनगर-हरिद्वार (दिल्ली-दून) हाईवे होते हुए मेरठ-बागपत हाईवेे पर टटीरी पहुंचेंगे। टटीरी में रेलवे फाटक पार करने के बाद दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड हाईवे का इंटरचेंज मिलेगा। परतापुर से यह इंटरचेंज लगभग 45 किमी दूर है। वहां से देहरादून लगभग 170 किमी दूर है। इस तरह से दूरी हो जाएगी लगभग 215 किमी। यदि इधर से जाते हैं तब भी लगभग ढाई घंटे में देहरादून पहुंच जाएंगे।

    विकल्प :मेरठ-मुजफ्फरनगर-हरिद्वार (दिल्ली-दून) हाईवे से होते हुए देवबंद के पास ग्रीनफील्ड हाईवे पर चढ़ना होगा। इससे गणेशपुर होते हुए सीधे देहरादून तक पहुंच सकेंगे। इससे पहुंचने में तीन घंटे से भी कम समय लगेगा। दूरी घटकर रह जाएगी लगभग 160 किमी।

    विकल्प : सहारनपुर में गणेशपुर से सीधे देहरादून जा सकेंगे। परतापुर से गणेशपुर लगभग 165 किमी है। वहीं गणेशपुर पार करने के बाद जंगल के ऊपर देहरादून के लिए 12 किमी की एलिवेटेड रोड बनाई गई है। इस तरह से इससे लगभग तीन घंटे से कम समय में देहरादून पहुंच जाएंगे।