Meerut Accident: हापुड़ रोड पर पिकअप ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो घायल
मेरठ के हापुड़ रोड पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे चालक और एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला यात्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस पिकअप और चालक की तलाश कर रही है। दोनों घायलों को युग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। हापुड़ रोड पर भगत सिंह मार्केट के पास तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इसमें ई-रिक्शा चालक व महिला सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप चालक फरार हो गया। दोनों घायलों को युग हास्पिटल में भर्ती कराया गया।
कोतवाली पर घायल महिला ने पिकअप चालक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस गाड़ी व चालक की तलाश कर रही है। रोहटा रोड गोलावढ़ निवासी ललिता पत्नी रविन्द्र कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया, वह ई-रिक्शा से सोहराब गेट बस स्टैंड जा रही थी।
जब वह हापुड़ रोड पर भगत सिंह मार्केट के पास पहुंची तभी सामने से आई तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इसमें ई-रिक्शा चालक प्रवीण उर्फ बिट्टू त्यागी निवासी गोलावढ़ व ललिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
पिकअप लेकर चालक फरार हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों को युग हास्पिटल में भर्ती कराया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।