Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP में नहीं एक भी स्तरीय शूटिंग रेंज... इन दो शहरों में निर्माण अधूरा, इस कारण जयपुर में करानी पड़ी स्टेट चैंपियनशिप

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:36 PM (IST)

    Sports News मेरठ और वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के शूटिंग रेंज का काम अधूरा है जिससे निशानेबाज परेशान हैं। उत्तर प्रदेश में एक भी ऐसा रेंज नहीं है जहां सभी तरह की निशानेबाजी प्रतियोगिता हो सकें। खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए भी दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है।

    Hero Image
    मेरठ-वाराणसी में शूटिंग रेंज का काम अधूरा है, जिससे निशानेबाज परेशान हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रदेश स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अब तक तो प्रदेशभर के निशानेबाजों को नोएडा या दिल्ली तक ही आना पड़ता था, लेकिन इस बार तो राजस्थान के जयपुर तक जाना पड़ गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के तहत मेरठ और वाराणसी में दो अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली शूटिंग रेंज बनवाई तो जा रही हैं, लेकिन इनके निर्माण कार्य पहले ही दो वर्ष पीछे चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में एक भी स्थान ऐसा नहीं है, जहां निशानेबाजी की 10 मीटर एयर पिस्टल व एयर राइफल, 25 व 50 मीटर की स्पर्धाओं के साथ ही ट्रैप व डबल ट्रैप की प्रतियोगिताएं एक साथ हो सकें। इस बार 48वीं यूपी स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन 30 अगस्त से सात सितंबर तक जयपुर स्थित जगतपुरा शूटिंग रेंज में हुआ। यहां प्रतिभाग करने गए निशानेबाजों को प्रदेशीय प्रतियोगिता में इतनी दूर हिस्सा लेने जाना पड़ा।

    यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए कोई रेंज नहीं मिली। प्रदेश में ओलिंपियन व अर्जुन अवार्डी निशानेबाज सौरभ चौधरी, अर्जुन अवार्डी विवेक सिंह, अखिल श्योराण, रवि कुमार, ट्रैप शूटर शार्दुल विहान, सीमा तोमर, शहजर रिजवी, युविका तोमर सहित कई खिलाड़ी निशानेबाजी में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। बावजूद इसके बड़ी विडंबना यह है कि पूरे प्रदेश में कोई ऐसी शूटिंग रेंज नहीं है, जिसमें प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर की कोई प्रतियोगिता आयोजित हो सके।

    मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की मांग: राष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रशिक्षक एडवोकेट विवेक आत्रेय शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इसमें खिलाड़ियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज बनाने की मांग की है।

    मेरठ में नहीं हो सकेंगी बड़ी प्रतियोगिताएं: जिला राइफल एसोसिएशन के सचिव वेदपाल ने बताया कि प्रदेश में ऐसी कोई रेंज नहीं जहां एक साथ शूटिंग की सभी स्पर्धा कराई जा सकती हैं। वहीं मेरठ में बन रही शूटिंग रेंज अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली जरूर है, लेकिन यहां भी बड़ी प्रतियोगिता नहीं कराई जा सकती। 25 और 50 मीटर की रेंज केवल अभ्यास के लिए उचित रहेंगी।

    प्रतिभाओं की कमी नहीं

    प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। फिर भी यहां कोई स्तरीय रेंज नहीं है। जिसका खमियाजा खिलाड़ियों को दूसरे प्रदेशों में आने-जाने में अधिक समय व खर्च करके भुगतना पड़ रहा है।-रहीस मलिक, शूटिंग कोच, बागपत

    प्रदेश ने निशानेबाजी में विश्व स्तरीय खिलाड़ी दिए हैं। फिर भी यहां कोई राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज नहीं है। सरकार से मांग है कि ऐसी रेंज की स्थापना कराई जाए, जहां सभी शूटिंग प्रतियोगिताएं एक परिसर में हो सकें। -वाजिद अली, कोच दादी चंद्रो शूटिंग रेंज, जौहड़ी (बागपत)।

    इतने बड़े प्रदेश में निशानेबाजी की प्रतिभाएं भरी पड़ी हैं। यहां कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेंज नहीं है। जिसके चलते स्टेट लेवल की प्रतियोगिता भी दूसरे प्रदेशों में आयोजित होती हैं। इससे हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। -राजीव स्वामी, निशानेबाज

    राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तो अन्य प्रदेशों में जाना ही पड़ता है। लेकिन प्रदेशीय प्रतियोगिता के लिए भी बाहर जाना बहुत ज्यादा खलता है। पूरी तरह से नए परिवेश में ढल पाना आसान नहीं होता। -अक्षित डबास, निशानेबाज।

    comedy show banner
    comedy show banner