Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Rain Alert: यूपी के इस जिले में 8 साल में दूसरी बार जुलाई में हुई जोरदार बरसात, IMD ने कहा- अभी और बरसेगा पानी

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 09:09 PM (IST)

    मेरठ में मानसून की जोरदार बारिश से सड़कें और नाले उफान पर आ गए। कुछ ही घंटों में 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जिससे शहर में मुश्किलें खड़ी हो गईं। जुलाई में 24 घंटे में इतनी बारिश 2018 के बाद पहली बार हुई है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है। भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

    Hero Image
    आठ साल में दूसरी बार जुलाई में जोरदार बरसात

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मानसून के मेघों की जोरदार बरसात से शहर की सड़कें और नाले उफनाने लगे। कुछ ही घंटों में 107 मिलीमीटर बरसात ने मुश्किलें खड़ी कर दी। जुलाई में 24 घंटे के अंतराल में इतनी बरसात 2018 के बाद दूसरी बार हुई है। 28 जुलाई 2018 को 226 मिलीमीटर बरसात हुई थी। आगामी दो दिन भी बरसात की संभावना बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून इस बार कुछ कुछ दिन के अंतराल में बरसात हो रही है। सीजन में दूसरी बार 24 घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बरसात देखने को मिली। इसके पहले 30 जून को 120 मिलीमीटर बरसात हुई थी। मौसम विज्ञानियाें के अनुसार हिमाचल और उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में अच्छी बरसात हुई है।

    इसी तरह घने बादलों का समूह बुधवार को सुबह एनसीआर में केंद्रित हो गया। जिसके चलते मेरठ समेत दिल्ली में भी अच्छी बरसात देखने को मिली है। जुलाई में अब तक 254 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है पूरे माह होने वाली सामान्य वर्षा से 13 प्रतिशत अधिक है।

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित मौसम विभाग कार्यालय के विज्ञानी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया माह के अंत में 27 जुलाई को भी अच्छी बरसात की संभावना है।