Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News : इंस्पेक्टर को फटकार, सिपाही को शाबाशी, साथ ही एक हजार का नगद इनाम भी... यह था मामला

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 12:52 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के परतापुर थाने में एसएसपी ने निरीक्षण किया। मालखाना इंचार्ज को इनाम दिया गया और इंस्पेक्टर को फटकार लगाई गई। सुशांत सिटी फायरिंग मामले में आठ आरोपितों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं और लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी गई है। शताब्दीनगर में प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपी अभी भी फरार है जबकि पांच गिरफ्तार हो चुके हैं।

    Hero Image
    परतापुर थाने का निरीक्षण करते एसएसपी डा. विपिन ताडा। जागरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ । परतापुर में फायरिंग की घटनाएं नहीं रोक पाने पर इंस्पेक्टर को एसएसपी ने जमकर फटकार लगाईं, जबकि माल खाने का अच्छा रखरखाव करने वाले हेडकांस्टेबल को नकद एक हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। हालांकि पुलिस ने शताब्दीनगर में प्रापर्टी डीलर के ऊपर हुई फायरिंग में पांच आरोपितों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, सुशांत सिटी के सेक्टर तीन में फायरिंग करने वाले मनीष कसाना का लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट थाने से भेज दी गईं। आठ आरोपितों की गिरफ्तारी करने में अभी तक पुलिस कामयाब नहीं हो सकीं।

    शनिवार को थाना दिवस पर एसएसपी डा. विपिन ताडा परतापुर थाने पहुंचे। वहां पहले से एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ सौम्या अस्थाना मौजूद थीं। पीड़ितों की सुनवाई के बाद कप्तान ने थाने कार्यालय से लेकर आवास का निरीक्षण किया। कुछ आवासों की स्थिति खराब होने की वजह से उनकी मरम्मत का भरोसा दिया गया। उसके बाद कार्यालय का निरीक्षण किया गया। यहां पर माल खाना का रिकार्ड पूरी तरह से दुरुस्त पाया गया। तभी कप्तान ने माल खाना इंचार्ज हेडकांस्टेबल हंसराज को एक हजार का नकद इनाम दिया, जबकि इंस्पेक्टर सतवीर अत्री को फटकार लगाई गईं, वह अपराधिक घटनाएं रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं।

    कप्तान ने सुशांत सिटी सेक्टर तीन में फायरिंग की घटना में नामजद आठ आरोपितों की गिरफ्तारी करने के आदेश दिए है। इंस्पेक्टर ने बताया कि जेल गए मनीष कसाना की पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेज दी है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। दूसरी फायरिंग की घटना परतापुर के शताब्दीनगर स्थित घोपला रोड पर हुई थीं।

    शताब्दी नगर के जलवायु टावर में रहने वाले प्रापर्टी डीलर मनीष शर्मा की कार में तोड़फोड़ कर फायरिंग कर दी गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपित सुभाष शर्मा निवासी पंचवटी कालोनी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जबकि पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही एसएसपी ने थाने में पीड़ितों की सुनवाई और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के आदेश दिए।