ईद-उल-फितर की नमाज सड़क पर अदा की तो उमरा भी नहीं कर सकेंगे! मेरठ पुलिस गिरफ्तार करने के साथ पासपोर्ट करेगी निरस्त
Meerut News ईद-उल-फितर की नमाज सड़क पर ना हो इसके लिए पुलिस ने पहले से ही अलर्ट कर दिया है। मेरठ में पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क पर नमाज अदा करने पर एफआइआर की जाएगी इसके बाद पासपोर्ट भी निरस्त करने की प्रक्रिया की जाएगी। पिछले साल के मुकदमों में पासपोर्ट निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है।

संवाददाता, जागरण. मेरठ। ईद-उल-फितर की नमाज सड़क पर अदा करने वालों के खिलाफ इस बार पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है। एफआईआर के साथ-साथ आरोपितों के पासपोर्ट निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी दी जाएगी। ताकि वह मक्का मदीना की यात्रा न कर सकें। इसलिए सभी को स्पष्ट कर दिया कि ईदगाह के सामने सड़क पर नमाज अदा न करें।
आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा की जाए। गतवर्ष दर्ज मुकदमों में आरोपितों के पासपोर्ट निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी पुलिस तैयार कर रही है। बता दें कि गतवर्ष सड़क पर नमाज अदा करने के बाद काफी लोग विदेश में नौकरी करने चले गए थे। कुछ लोग उमरा करने निकल गए थे।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि ईद-उल-फितर की नमाज सड़क पर अदा नहीं होने दी जाएगी। उसके लिए ईदगाह स्थल पर पीएसी और आरएएफ को लगाया गया है। इसबार भी ईदगाह के अलावा फैज-ए-आम इंटर कॉलेज में भी नमाज अदा कराई जाएगी। सभी मुस्लिमों ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने अपील की।
एसपी सिटी का कहना है, कि ईदगाह के अलावा लोग अपने आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा कर सकते है। साथ ही फैज-ए-आम इंटर कॉलेज में भी नमाज अदा होगी। वहां भी पहुंचकर लोग नमाज अदा कर सकते है।
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट कर दिया कि सड़क पर नमाज अदा करने पर पूर्णतय रोक लगाएं। शासन का स्पष्ट निर्देश है कि बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थल या सड़कों पर धार्मिक आयोजन नहीं कराया जाएगा। इसलिए सड़क पर नमाज अदा नहीं होने दी जाएगी। ईदगाह पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने की प्लानिंग की गई है। अर्धसैनिक बल, आरएएफ और पीएसी को भी ईदगाह पर लगाया जाएगा। ड्रोन और वीडियो कैमरो से सभी की निगरानी की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Moradabad News: कुत्ते को पत्थर मारने पर दो समुदायों में झड़प, मंदिर में कीर्तन कर रहे लोगों को लाठी-डंडों से पीटा
ये भी पढ़ेंः सौरभ हत्याकांडः सजा से नहीं बच पाएंगे साहिल-मुस्कान! SSP विपिन ताडा ने बताया क्रूरता भरी दास्तां यहां हुई अपलोड
एफआईआर कर उनकी गिरफ्तारी भी तत्काल
सड़क पर नमाज अदा करने वालों पर एफआईआर कर उनकी गिरफ्तारी भी तत्काल की जाएगी। साथ ही अपराधिक गतिविधि दिखाकर उनके पासपोर्ट भी निरस्त कराए जाएंगे। ताकि उसके बाद कोई भी विदेश नहीं जा सकें। गतवर्ष दर्ज मुकदमों में भी चिन्हित किए आरोपितों की तलाश कर गिरफ्तारी की जाएगी।
ईदगाह के बाहर सड़क पर कदापि नमाज अदा नहीं करने दी जाएगी। नए शहरकाजी को यह बता भी दिया है कि वह सभी को इसकी जानकारी मुहैया कराए। उसके बाद भी किसी ने सड़क पर नमाज अदा करने का प्रयास किया। पुलिस तत्काल ही कार्रवाई करेंगी। इसबार पुलिस का ढीला रवैया नहीं रहेगा। आरोपितों के पासपोर्ट तक निरस्त कराए जाएंगे। सभी पुलिस कप्तानों को इसके आदेश जारी कर दिए है। डीके ठाकुर, एडीजी जोन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।