Meerut News: जेल से छूटने के बाद निर्माणाधीन कालोनी में डाका डालने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, गिरोह के सरगना की तलाश
Meerut News मेरठ में पुलिस ने डकैती का पर्दाफाश करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने एक निर्माणाधीन कालोनी से एल्युमीनियम के तार लूटे थे। पुलिस ने घेराबंदी करके लूटा हुआ माल बरामद कर लिया है जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। गिरोह का सरगना फरार है जिसकी तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। निर्माणाधीन कालोनी में पांच गार्डों को बंधक बनाकर पांच लाख का एल्युमीनियम का तार लूटने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घेराबंदी के दौरान भागते समय दो बदमाशों के पैर की हड्डी टूट गई। लूटा हुआ तार बरामद कर लिया गया है। गिरोह का सरगना भागने में कामयाब रहा। गिरोह के बदमाश कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आए थे।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गुलमोहर पार्क कालोनी बागपत रोड निवासी रोबिन बंसल की महालक्ष्मी एस्टेट डेवलपर्स फर्म बिलली बंबा बाईपास पर गांव जैनपुर उर्फ नगला शेर खां में एक कालोनी बना रही है।
कालोनी में अंडर ग्राउंड बिजली की लाइन डाली जा रही है। पांच सितंबर की रात को छह बदमाश कालोनी में घुस गए। पांच सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर बदमाश बिजली के तार के छह बंडल छोटे माल वाहक वाहन में रखकर ले गए। सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
एक सप्ताह बाद पुलिस ने आरोपित मोहसिन और दिलशाद उर्फ फोनू निवासीगण गांव हुसैनपुर थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद,आदिल निवासी गांव चौरावाला थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर, निजामुद्दीन निवासी जाहिदपुर थाना लोहियानगर और जाहिद निवासी गोकलपुर थाना भावनपुर को पीपलीखेडा से अल्लीपुर की ओर बंद पड़ी फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की घेराबंदी के दौरान सभी बदमाश भागने लगे। जाहिद और दिलशाद के दीवार फांदने पर गिर जाने से पैर की हड्डी टूट गई। गिरोह का सरगना इंतजार भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने छह कुंतल एल्युमीनियम का तार, टाटा मैजिक और एक तमंचा बरामद किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह के बदमाश हाल ही में जेल से छूटकर आए थे। इन पर कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनकी पैरवी के लिए तार चोरी किया था। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपित इंतजार की धरपकड़ को दबिश डाली जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।