Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: सिर में लगी मिट्टी से हुआ हत्या का पर्दाफाश, महिला से अवैध संबंधों में पति और जेठ ने मिलकर युवक को मार डाला

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 09:59 AM (IST)

    Meerut News मेरठ के सरधना में एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव घर से कुछ ही दूरी पर खाली प्लाट में मिला। पुलिस ने तीन घंटे में मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक का पड़ोसी महिला से अवैध संबंध था जिसके चलते उसके पति और जेठ ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

    Hero Image
    Meerut News: खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सरधना के राधना में पड़ोसी महिला से अवैध संबंधों में पति और जेठ ने मिलकर युवक को मार डाला। हत्या करने के 13 बाद शव को घर से कुछ ही दूरी पर खाली प्लाट में फेंक दिया। पुलिस ने तीन घंटे में वारदात का पर्दाफाश कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधना गांव निवासी ओमपाल के बेटे मोहित का पिछले एक साल से पड़ोस में रहने वाली पायल से प्रेम संबंध हो गए। सोमवार की दोपहर दो बजे पायल से मिलने के लिए मोहित उसके घर पर गया था, जहां पहले से ही पायल के पति शक्ति सिंह और जेठ राजकरण घात लगाए बैठे थे। दोनों ने मिलकर मोहित के सिर पर ईंट और हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। उसके बाद शव को कंबंल में लेपट कर घर के अंदर कमरे में डाल दिया।

    सोमवार की रात करीब तीन बजे शव को रात के अंधेरे में घर से निकाल कर कुछ ही दूरी पर स्थित जगदीश के मकान के पास खाली प्लाट में फेंक दिया। सुबह ही वहां से गुजरे लोगों ने शव को देखकर पुलिस को मामले की सूचना दी। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहचान करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    सिर में लगी मिट्टी से हुआ हत्या का पर्दाफाश 

    हत्या की सूचना के बाद एसपी देहात राकेश मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोरेसिंक टीम को मौके पर बुलाया। मोहित के सिर पर मिट्टी लगी थी। फोरेसिंक जांच में सामने आया कि सिर पर लगी मिट्टी कच्चे मकान की दीवार की थी। तभी पुलिस की टीम ने राधना गांव में खाली प्लाट के आसपास सभी कच्चे मकानों की तलाश की। कुछ ही दूरी पर शक्ति सिंह का कच्चा मकान था। तभी पुलिस ने शक्ति सिंह के मकान की तलाशी ली। घर के अंदर दीवार टूटी थी। साथ ही खून भी पड़ा हुआ था।

    तत्काल ही पुलिस ने घर पर मौजूद शक्ति सिंह की पत्नी पायल से पूछताछ की। पायल ने बताया कि उसके पति शक्ति सिंह और जेठ राजकरण ने ही मोहित के सिर पर ईंट और हथौड़े से वार कर हत्या कर दी।

    स्कूल के पास तमंचा लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

    परतापुर पुलिस ने मंगलवार दोपहर को सैंट पैट्रिक स्कूल के पास तमंचा और कारतूस लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर को पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। टीम जब सैंट पैट्रिक स्कूल के पास पहुंची उन्हें एक युवक वहां घूमता हुआ दिखाई दिया।

    ये भी पढ़ेंः UP News: त्योहार पर मिलावटी शराब बेचना पड़ा भारी, डीएम उमेश मिश्रा के आदेश के बाद मॉडल शॉप सील

    ये भी पढ़ेंः Bulandshahr: पंचायत से जवासा के ग्राम प्रधान का अपहरण, दिल्ली पुलिस के दारोगा समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सागर तोमर पुत्र सुशील तोमर निवासी मलकपुर थाना बड़ौत जिला बागपत बताया।