Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News : मेरठ में पीएम आवास योजना में आवेदन करने वालों के लिए जरूरी खबर, ड्रा टला, नई तिथि घोषित

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 06:14 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में 132 पीएम आवास मकानों के लिए शनिवार को ड्रा होना था। यह ड्रा टाल दिया गया है। इन आवासों के लिए 1027 लोगों ने आवेदन किया है। इसके अतिरिक्त माधवपुरम सेक्टर चार में 30 भूखंडों के लिए जल्द ही पंजीकरण शुरू किया जाएगा जहां रैपिड रेल स्टेशन बनने के कारण संपत्ति के दाम बढ़ रहे हैं।

    Hero Image
    132 मकानों के लिए होने वाला लाटरी ड्रा टला

    जागरण संवाददाता, मेरठ: जागृति विहार एक्सटेंशन में निर्मित होने वाले 132 प्रधानमंत्री आवासों के लिए लोगो में खासा रुझान है। एक -एक फ्लैट के लिए सात-सात लोगों ने दावेदारी जताई है। इनका लाटरी ड्रा पांच जुलाई को होना था। जिसे स्थगित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    132 आवासों के लिए 1027 लोगों ने किया आवेदन

    उप आवास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि छह लाख रुपये कीमत के प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों पर ढ़ाई लाख रुपये सब्सिड़ी सरकार द्वारा दी जा रही है। जिसको लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने इनके लिए आवेदन किया है। अब इन फ्लैटों का लाटरी ड्रा 22 जुलाई को जागृति विहार सेक्टर तीन के सामुदायिक केंद्र में होगा। बताया कि 132 आवासों के लिए 1027 लोगों ने आवेदन किया है।

    वहीं परिषद द्वारा माधवपुरम सेक्टर चार में 30 भूखंडों के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। 25 वर्ग मीटर तक 18, 40.29 वर्ग मीटर के दो 62.72 वर्ग मीटर के नौ और 63. 2 वर्ग मीटर का एक भूखंड है।

    बतातें चलें माधवपुरम के पास रैपिड रेल का स्टेशन बनने के कारण यहां संपत्तियों के दाम आसमान छू रहे हैं। संपत्ति अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि विवरण पत्रिका का प्रकाशन कार्य किया जा रहा है। जल्द रजिस्ट्रेशन खोले जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner