Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PET Exam 2025 : पीईटी परीक्षा शुरू, मेरठ में 66 परीक्षा केंद्रों पर 95,040 परीक्षार्थी, एक हजार सीसीटीवी कर रहे निगरानी

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 12:35 PM (IST)

    PET Exam 2025 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी परीक्षा आज से मेरठ के 66 केंद्रों पर शुरू हो गई है। परीक्षा दो दिन तक चार पालियों में होगी जिसमें 95 हजार से अधिक परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। जिला प्रशासन ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं।

    Hero Image
    एसएसडी इंटर कॉलेज लाल कुर्ती से पहली पाली की पीईटी परीक्षा देकर निकलते अभ्यर्थी

    जागरण संवाददाता, मेरठ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) आज व कल चार पालियों में शहर में 66 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है।

    इसमें कुल 95,040 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। शनिवार को पहली पाली की परीक्षा सुबह दस से 12 बजे तक हुई। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से चार बजे तक होगी।

    परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया है। संबंधित एसीएम और एसडीएम को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जबकि सभी परीक्षा केंद्रों को पांच सुपर जोन में बांटकर चार एडीएम और अपर नगर आयुक्त को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हीं की निगरानी में परीक्षा होगी। इस दौरान निर्बाध बिजली, स्वास्थ्य सेवा और जलभराव की बाधा को समाप्त करने के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने नगर आयुक्त को विशेष रूप से आदेश दिया है कि बरसात के दौरान शहर में जलभराव होता है।

    जलभराव के कारण किसी परीक्षार्थी का मार्ग बाधित न होने पाए। न ही जलभराव के चलते किसी की परीक्षा छूटे। इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का आदेश दिया है। सीएमओ को प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक एक मेडिकल किट उपलब्ध कराने और क्लस्टर निर्धारित करके एंबुलेंस की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है।

    जोनल और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को भी परीक्षा केंद्रों के मार्ग में जलभराव न होने देने का सख्त आदेश दिया गया है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी से परीक्षा केंद्रों के क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने की मांग की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों को पांच सुपर जोन में बांटकर एडीएम सिटी बृजेश सिंह, एडीएम वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, एडीएम न्यायिक सुदामा सिंह और अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी समेत कुल पांच अधिकारियों को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

    यातायात को छह जोन में बांटा गया शहर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। पुलिस मान कर चल रही है कि दो दिनों में शहर के अंदर दो से ढाई लाख लोग और बड़ी संख्या में वाहनाें के आने की उम्मीद है। इसलिए जाम से निपटने के लिए शहर को छह जोन में बांट दिया है, प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी एक टीआइ को दी गईं। सिटी और कैंट रेलवे स्टेशन, भैंसाली और सोहराब गेट बस अड्डे पर अतिरिक्त पुलिस लगा दी गई है।

    सभी परीक्षा केंद्रों पर एक हजार सीसीटीवी कैमरे लगे है। रेलवे स्टेशन पर अस्थाई पुलिस चौकी भी बनाई गई, वहां लाउंडस्पीकर भी लगाए हैं, ताकि सामान गुम होने या केंद्र की जानकारी अभ्यर्थी पता कर सकें।

    पीईटी परीक्षा के नोडल अफसर एसपी यातायात ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर एक दारोगा, एक हेडकांस्टेबल, एक कांस्टेबल और दो महिला कांस्टेबल ड्यूटी पर मौजूद रहेगी। प्रत्येक दिन सुबह सात बजे परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी खड़ी कर दी जाएगी। एलआइयू के साथ-साथ इंटेलीजेंस की टीम को भी गोपनीय सूचना के लिए लगाया गया।

    यातायात व्यवस्था को लेकर छह जोन में 120 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज भी अपने अपने क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था संभालेंगे। शहर में चारों सर्किल के सीओ भी यातायात व्यवस्था के दौरान भ्रमण पर रहेंगे। एसपी यातायात के साथ एसपी सिटी और एसपी क्राइम को भी यातायात व्यवस्था संभालने में लगाया गया है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि यातायात व्यवस्था में अभ्यर्थियों को परीक्षा छूटने के दौरान जाम से न जूझना पड़े। उसके लिए प्लानिंग कर पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner