UP News: मेरठ में 25 हजार के इनामी गौ-तस्कर से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने के बाद किया गिरफ्तार
मेरठ में पुलिस और स्वाट टीम की मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गौ-तस्कर गोकुश गोली लगने से घायल हो गया। काली नदी पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की जिस पर उसने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई जिससे वह घायल हो गया। घायल गौ-तस्कर आसिफ हापुड़ का रहने वाला है और उस पर कई गौ तस्करी के मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता. मेरठ। काली नदी पर चेकिंग के दौरान भावनपुर पुलिस व स्वाट टीम 25 हजार के गौ-तस्कर से मुठभेड़ हो गई l मुठभेड़ में गोली लगने से गो तस्कर घायल हो गया l घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है l
थाना भावनपुर पुलिस व स्वाट टीम काली नदी पुल के पास चेकिंग कर रही थी l इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक शातिर गौतस्कर पुल की तरफ आ रहा है। पुलिस और स्वाट टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।
25 हजार रुपये का इनाम था घाेषित
पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ में फायरिंग की तो व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल की पहचान आसिफ पुत्र कय्यूम निवासी सिकन्दरगेट हापुड के रूप में की l पुलिस ने घायल का रिकॉर्ड खंगाला तो वह शातिर किस्म का गौतस्कर निकला l वह गौतस्करी की विभिन्न घटनों कों अंजाम दे चुका है। गो तस्कर पर 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है l घायल से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ l
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।